मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को कोविड-19 के दो मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य की आर्थिक राजधानी में इस साल 1 जनवरी से अब तक कुल मामले 25 हो गए. ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरे प्रदेश में कोविड के कुल 21 केस एक्टिव हैं.
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. अंशुल मिश्रा ने बताया कि इंदौर के दो मामलों में एक 21 वर्षीय देवास का रहने वाला व्यक्ति है, जो 27 मई को दिल्ली से लौटा था, जबकि दूसरा 35 वर्षीय यहीं का व्यक्ति है.
मिश्रा ने बताया, "उनमें गंभीर लक्षण नहीं हैं. दिल्ली से लौटे व्यक्ति की बहन पहले से ही कोरोनावायरस से संक्रमित है. इंदौर के व्यक्ति ने कहा है कि वह पिछले कुछ दिनों में शहर से बाहर नहीं गया है. वर्तमान में 12 मरीज हैं, जिनमें से सभी होम आइसोलेशन में हैं."
1 जनवरी से अब तक इंदौर में कोविड-19 के 25 मामले सामने आए हैं. इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. मिश्रा ने बताया कि वह किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित था. वहीं, पूरे देश में एक्टिव कोविड की संख्या फिलहाल 4 हजार 26 है.
aajtak.in