घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत.. विजिबिलिटी कम होने के कारण नेशनल हाइवे पर टकराए 7 ट्रक

MP News: घने कोहरे में चालकों से अपील की जा रही है कि वाहनों के फॉग लैम्प जलाकर रखें. साथ ही धीमी रफ्तार के साथ वाहनों को चलाएं. वाहनों को हाइवे की राइट साइड वाली पार्किंग लेन के अंदर ही खड़ा करें.

Advertisement
घने कोहरे में भिड़े ट्रक को हटाती जेसीबी मशीन घने कोहरे में भिड़े ट्रक को हटाती जेसीबी मशीन

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

घने कोहरे की चपेट में आने से नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से एक के बाद एक 7 ट्रक आपस में टकरा गए. हादसे में दो ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. NH-46 आवन के पास ये हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था कि क्रेन के जरिए फंसे हुए ट्रकों को हटाया गया, तब जाकर घायल बाहर निकाले गए.

Advertisement

दरअसल, एक ट्रक और कंटेनर सड़क किनारे खड़े हुए थे. सड़क किनारे खड़े कंटेनर और ट्रक ने लाइट भी बंद कर रखी थी. घने कोहरे में ट्रक चालकों को सड़क किनारे खड़े हुए वाहन दिखाई नहीं दिए. एक के बाद एक 5 ट्रक कंटेनर की चपेट में आ गए. घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. गुना जिले के लिए यलो अलर्ट है. वहीं, शिवपुरी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

घने कोहरे में वाहनों से यात्रा करने वाले चालकों से अपील की जा रही है कि वाहनों के फॉग लैम्प जलाकर रखें. साथ ही धीमी रफ्तार के साथ वाहनों को चलाएं. वाहनों को हाइवे की राइट साइड वाली पार्किंग लेन के अंदर ही खड़ा करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement