घने कोहरे की चपेट में आने से नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से एक के बाद एक 7 ट्रक आपस में टकरा गए. हादसे में दो ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. NH-46 आवन के पास ये हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था कि क्रेन के जरिए फंसे हुए ट्रकों को हटाया गया, तब जाकर घायल बाहर निकाले गए.
दरअसल, एक ट्रक और कंटेनर सड़क किनारे खड़े हुए थे. सड़क किनारे खड़े कंटेनर और ट्रक ने लाइट भी बंद कर रखी थी. घने कोहरे में ट्रक चालकों को सड़क किनारे खड़े हुए वाहन दिखाई नहीं दिए. एक के बाद एक 5 ट्रक कंटेनर की चपेट में आ गए. घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. गुना जिले के लिए यलो अलर्ट है. वहीं, शिवपुरी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
घने कोहरे में वाहनों से यात्रा करने वाले चालकों से अपील की जा रही है कि वाहनों के फॉग लैम्प जलाकर रखें. साथ ही धीमी रफ्तार के साथ वाहनों को चलाएं. वाहनों को हाइवे की राइट साइड वाली पार्किंग लेन के अंदर ही खड़ा करें.
विकास दीक्षित