MP: मुरैना में कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच हुई भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की टक्कर हो गई जिसमें तीन मजदूरों की जान चली गई. हादसे में कार चालक और उसकी पत्नी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुरैना,
  • 15 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना में कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि रविवार को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

यह घटना दोपहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 पर हुई. एक अधिकारी ने कहा, 44 नूराबाद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत, जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर ये हादसा हुआ. इंस्पेक्टर आरबी यादव ने कहा कि 38 साल से 42 साल की उम्र के बीच के तीन मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार थे, तभी पीछे से एक कार आकर उससे टकरा गई. 

Advertisement

हादसे में कार चालक और उसकी पत्नी भी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले एमपी के दौसा में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. दौसा जिले के महवा थाना क्षेत्र में हिंडौन मार्ग पर गाजीपुर के समीप सरकारी बस ने टेंपो और पदयात्रियों को टक्कर मार दी थी

इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में टेंपो सवार दो लोगों की मौके पर जान चली गई थी जबकि तीन अन्य लोगों ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

पुसिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल महुआ अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से गंभीर अवस्था में उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. जिस समय यह हादसा हुआ था उस समय सड़क के किनारे कुछ लोग पैदर किसी धार्मिक स्थल पर जा रहे थे. इसी दौरान बस ने पैदल लोगों को कुचलते हुए टेंपो में टक्कर मार दी थी.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement