गणेश प्रतिमा की गोद में 'युवती'... इंदौर में बजरंग दल ने मूर्तिकारों के मुंह पर पोती कालिख, FIR भी दर्ज कराई

बजरंग दल के सदस्यों ने ऐसी मूर्तियों के निर्माण के विरोध में मूर्तिकारों के चेहरे काले कर दिए. दरअसल एक मूर्ति में भगवान गणेश रैंप पर चलते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि दूसरी मूर्ति में भगवान एक 'युवती' को गोद में उठाते हुए दिख रहे थे.

Advertisement
युवती को गोद में उठाए हुए गणेश की प्रतिमा बना रहे थे मूर्तिकार. युवती को गोद में उठाए हुए गणेश की प्रतिमा बना रहे थे मूर्तिकार.

aajtak.in

  • इंदौर ,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

MP News: इंदौर में आगामी त्योहार के लिए गणेश प्रतिमाएं बनाने का काम जारी है. इसी बीच 'आपत्तिजनक' प्रतिमाएं  बनाने के आरोप में 3 कारीगरों पर मामला दर्ज किया गया है. बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. 

पुलिस ने बताया कि तीनों मूर्ति बनाने वालों की पहचान चंद्रनाथ पाल, रतनलाल पाल और राजू पाल के रूप में हुई है. तीनों बंगाली स्क्वायर के पास एक प्रतिष्ठान में मांग पर मूर्तियां बनाते हैं. बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने खजराना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) अमरेंद्र सिंह ने बताया, "बजरंग दल कार्यकर्ता की शिकायत में दावा किया गया था कि खजराना इलाके में कुछ ग्राहकों की मांग पर भगवान गणेश की आपत्तिजनक मूर्तियां बनाई जा रही थीं. हमने तुरंत तीनों मूर्तिकारों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली. 

एडीसीपी ने कहा कि प्रशासन शहर के सभी मूर्ति निर्माताओं के साथ बैठक करेगा ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में कुछ लोग पुलिस कार्यालय के बाहर आरोपी का चेहरा काला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

बजरंग दल के जिला संयोजक लकी रघुवंशी ने कहा, "हिंदू समुदाय के सदस्यों ने ऐसी मूर्तियों के निर्माण के विरोध में मूर्तिकारों  के चेहरे काले कर दिए. दरअसल एक मूर्ति में भगवान गणेश रैंप पर चलते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि दूसरी मूर्ति में भगवान एक युवती को गोद में उठाए हुए थे."

Advertisement

ACP (कानून व्यवस्था) अमित सिंह ने कहा, "आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और पारंपरिक मूर्ति निर्माता हैं. हो सकता है कि उन्होंने कलात्मक नवाचार के प्रयास में सीमाएं पार की हों, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो. हम पूरी जांच कर रहे हैं."

आरोपी के साथ काम करने वाले मूर्तिकार अतुल पाल ने कहा कि ये मूर्तियां पड़ोसी देवास जिले के ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखने के बाद मंगवाई थीं. पाल ने बताया कि बजरंग दल की आपत्ति के बाद ग्राहकों ने अपने ऑर्डर रद्द कर दिए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement