'समोसे पैक कराते समय नहीं मिली प्लेट-चम्मच', ग्राहक ने CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत

MP News: छतरपुर के एक शख्स को नाश्ते की दुकान में समोसा खरीदने पर प्लेट और चम्मच नहीं दी गई तो उसने CM हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवा दी. पीड़ित की शिकायत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस अनोखी शिकायत पर लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लोकेश चौरसिया / रवीश पाल सिंह

  • छतरपुर ,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी कि उसके इलाके की एक नाश्ते की दुकान में समोसा खरीदने पर प्लेट और चम्मच नहीं दी जाती. सोशल मीडिया पर लोग अब इस शिकायत पर खूब चटखारे ले रहे है.

दरअसल, वंश बहादुर नाम के एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई कि 'छतरपुर बस स्टैंड पर राकेश समोसा नाम से दुकान है. यहां जो व्यक्ति समोसा पैक करवाता है, उसे कटोरी-चम्मच नहीं दी जाती. कृपया समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करवाएं.'

Advertisement

बता दें कि यह मामला 30 अगस्त का है. बस स्टैंड और शहर के बीचों-बीच होने से राकेश समोसा की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ सुबह से देर रात तक लगी रहती है.

वंश बहादुर इस दिन दुकान पर समोसा लेने गया था. समोसा पैक करने वाले कर्मचारी ने उसे चम्मच-कटोरी नहीं दी. जिसके बाद उसने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत कर दी. यहां समोसे के साथ दही की ठंडी लस्सी और रसगुल्ले भी मिलते हैं.

इस अजीबोगरीब शिकायत को सीएम हेल्पलाइन में स्वीकार भी कर लिया गया. लेकिन करीब 5 दिनों तक माथापच्ची करने के बाद 5 सितंबर को शिकायत को बंद कर दिया गया. इसके साथ ही टिप्पणी लिखी गई कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर आपके द्वारा ऑनलाइन दर्ज शिकायत मांग/सुझाव से संबंधित होने के कारण शिकायत को नस्तीबद्ध किया गया है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement