बंद पड़ी खदान में कबाड़ चोरी करने घुसे 4 युवक, दम घुटने से हुई मौत

MP News: कबाड़ियों का गिरोह स्थानीय युवकों को पैसों का लालच देकर खदानों से कबाड़ चोरी कराता है. पुलिस की शुरुआती तौर पर मिली सूचना के आधार पर मृतक युवक अनुपपुर जिले के राजा कबाड़ी के लिए काम करते थे. शहडोल के एसपी ने बताया कि बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
खदान से मृतकों के शव निकालते लोग.  खदान से मृतकों के शव निकालते लोग.

रावेंद्र शुक्ला

  • शहडोल ,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

MP News: शहडोल के धनपुरी थाना इलाके में आदतन चोरों का एक गिरोह समूह बनाकर बंद पड़ी कोयला खदान में कबाड़ चोरी करने घुसा. चोरों ने एक युवक को पहरेदारी में लगाया और बाकी 4 कबाड़ पड़ी मशीनों से लोहा चोरी करने खदान के अंदर घुस गए. बहुत समय बीत जाने के बाद भी जब अंदर से कोई हलचल नहीं सुनाई दी तो पहरेदारी करने वाला युवक डर से वहां से भागकर अपने घरवालों और दोस्तों को यह बात बताई. किसी तरह बात पुलिस तक पहुंची और फिर पुलिस ने साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड(SECL) की मदद से रात में ही रेस्क्यू टीम को खदान के अंदर भेजा. जहां से रेस्क्यू टीम ने चारों को मृत अवस्था में बाहर निकाला. प्रारंभिक तौर पर युवकों की मौत की वजह दम घुटना लग रही है.

Advertisement

दरअसल, मध्यप्रदेश के शहडोल और अनुपपुर जिले में SECL की बहुत सी खदानें हैं. इन खदानों में बड़ी मात्रा में हैवी मशीनरी का उपयोग होता है. अनुपयोगी और खराब मशीनों को कई बार स्टोर लाया जाता है या कई मामलों में वहीं छोड़ दिया जाता है. कालरी के इसी कबाड़ पर कबाड़ियों की नज़र होती है. कबाड़ियों का गिरोह कभी खदानों या कभी स्टोर में गैस कटर और हथियारों से लैस होकर कबाड़ चोरी करने धावा बोल देते हैं. कुछ दिन पहले अनुपपुर पुलिस ने कबाड़ी की ठीहे पर बड़ी कार्यवाही करते 44 लाख कीमत का 110 टन कबाड़ पकड़ा था.

कबाड़ियों का गिरोह स्थानीय युवकों को पैसों का लालच देकर कबाड़ चोरी कराता है. पुलिस की शुरुआती तौर पर मिली सूचना के आधार पर मृतक युवक अनुपपुर जिले के राजा कबाड़ी के लिए काम करते थे. 
 
शहडोल पुलिस अधीक्षक (SP) कुमार प्रतीक ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. युवकों के शव को देर रात ही शहडोल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement