MP: सीहोर में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, गोबर खिलाया और पहना दिए लड़कियों के कपड़े

दोनों युवकों में से एक महिलाओं की वेशभूषा में था. युवकों ने पुलिस को बताया कि वे बहरूपिए हैं और भीख मांगकर गुजारा करते हैं. लोगों ने उन्हें संदिग्ध समझकर पिटाई की. 

Advertisement
युवकों को खंभे से बांधकर पीटती भीड़. युवकों को खंभे से बांधकर पीटती भीड़.

नवेद जाफरी

  • सीहोर ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवकों के साथ ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई की, उनके बाल काटे, गोबर खिलाया और लड़कियों के कपड़े पहनाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मामला जिले के ग्राम बगली से सामने आया है, जहां किसी बात को लेकर ग्रामीणों ने दो युवकों को बेरहमी से पीटा. उन्हें गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए और बाल काटकर अपमानित किया. दोनों युवक रायसेन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Advertisement

ग्रामीणों ने किसी संदेह के आधार पर इन युवकों को पकड़ा, बेरहमी से पीटा, जबरन लड़कियों के कपड़े पहनाए, गोबर खिलाया और बाल काटकर बेइज्जत किया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस मामले को लेकर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो में कुछ लोग दो लड़कों को पकड़कर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं, उन्हें प्रताड़ित कर गोबर खिला रहे हैं, बाल काट रहे हैं और गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. उक्त वीडियो ग्राम बगली के बेलदार समाज का बताया जा रहा है, जो थाना दोराहा के अंतर्गत आता है. 

वायरल वीडियो के आधार पर थाना दोराहा में स्वयं संज्ञान लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. वीडियो के आधार पर पीड़ितों और अज्ञात आरोपियों की तलाश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement