सीहोर जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. मृतका के परिजनों ने शव को थाने के सामने रख प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया. इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि गांव का ही एक युवक बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था और बच्ची को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद उसे जहर खिला दिया गया. पुलिस ने बताया कि हमीदिया अस्पताल, भोपाल से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की की जहर खाने से मौत हो गई है.
लड़की की संदिग्ध मौत पर हंगामा
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और जांच शुरू की. जांच के दौरान परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 66, 123 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन माने और शव को घर ले गए. पुलिस ने प्रकरण के मुख्य आरोपी कान्हा उर्फ कुलदीप सोलंकी, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है.
नवेद जाफरी