MP: सीहोर में नाबालिग की संदिग्ध मौत पर हंगामा, परिजनों ने शव रखकर थाने का किया घेराव

सीहोर जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. मृतका के परिजनों ने दुष्कर्म और जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने एक आरोपी कान्हा उर्फ कुलदीप सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
थाने के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन थाने के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

नवेद जाफरी

  • सीहोर,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

सीहोर जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. मृतका के परिजनों ने शव को थाने के सामने रख प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया. इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि गांव का ही एक युवक बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था और बच्ची को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद उसे जहर खिला दिया गया. पुलिस ने बताया कि हमीदिया अस्पताल, भोपाल से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की की जहर खाने से मौत हो गई है.

Advertisement

लड़की की संदिग्ध मौत पर हंगामा 

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और जांच शुरू की. जांच के दौरान परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 66, 123 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन माने और शव को घर ले गए. पुलिस ने प्रकरण के मुख्य आरोपी कान्हा उर्फ कुलदीप सोलंकी, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement