MP: बिल्डिंग की पुताई के दौरान कई फीट ऊंचाई से नीचे गिरा मजदूर, दर्दनाक मौत- VIDEO

मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मजदूर एक घर की पुताई के दौरान कई फीट नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
पुताई के दौरान बिल्डिंग से नीचे गिरने पर मजदूर की मौत. (Photo: Screengrab) पुताई के दौरान बिल्डिंग से नीचे गिरने पर मजदूर की मौत. (Photo: Screengrab)

वेंकटेश द्विवेदी

  • सतना,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहां एक मजदूर नवनिर्मित बिल्डिंग की पुताई (पुट्टी) का काम करते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से लगभग 11 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मजदूर काम के दौरान अचानक नीचे की ओर गिर जाता है.

Advertisement

पैर फिसलने से नीचे गिरा मजदूर

वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा रहा है कि नीचे खड़ा एक व्यक्ति उसे गिरने के दौरान पकड़कर बचाने की कोशिश भी कर रहा है. दर्दनाक वाकया मंगलवार शाम का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, कैमा निवासी लालू जायसवाल की नवनिर्मित बिल्डिंग में ठेकेदार शिव विलास कुशवाहा के साथ मजदूर अमित शुक्ला (निवासी पनगरा, सिंहपुर क्षेत्र) और तीन अन्य मजदूर पुट्टी का काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: डीजे पर नाच रहे थे युवक, पिस्टल लहराकर किया फायर... दूल्हे के दोस्त की बेटी के सिर में लगी गोली, दर्दनाक मौत

काम के दौरान मजदूर अमित शुक्ला का पैर अचानक फिसला और वह ऊंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में साथी मजदूरों और ठेकेदार ने अमित को एक ऑटो की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल में उपचार शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची.  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला थाना कोलगवां की चौकी बाबूपुर क्षेत्र का है. कैमा में धनराज जायसवाल की बिल्डिंग पर अमित शुक्ला पुट्टी करते वक्त दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन और श्रमिक साथी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने चेन्नई निवासी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement