MP के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होगा गुरु गोबिंद सिंह के बेटों का बलिदान, CM ने किया ऐलान

वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए मोहन यादव ने कहा, 'उनकी वीरता और बलिदान को एमपी स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, ताकि हर पीढ़ी को उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में पता चल सके.'

Advertisement
CM Mohan Yadav. (फाइल फोटो) CM Mohan Yadav. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को गुरु गोबिंद सिंह के दोनों पुत्रों की वीरता और बलिदान को मध्य प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के दोनों पुत्रों के बलिदान को हर पीढ़ी को उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में पता चल सके.
 
बाल भवन में वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की ताकि सभी उन दो बहादुरों के बलिदान को याद कर सकें. जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए खुशी-खुशी अपने प्राणों की आहुति दे दी."

Advertisement

उन्होंने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी वीरता और बलिदान को एमपी स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, ताकि हर पीढ़ी को उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में पता चल सके.

आपको बता दें कि सिख गुरु के पुत्रों साहिब जोरावर सिंह और साहिब फतेह सिंह, जिन्हें आदरपूर्वक 'साहिबजादे' कहा जाता है, की शहादत को चिह्नित करने के लिए 2022 से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement