MP: शादी के एक दिन पहले दुल्हन के साथ प्रेमी ने किया रेप, टूटी शादी, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में शादी से एक दिन पहले दुल्हन के साथ उसके प्रेमी रहे युवक ने रेप कर दिया. आरोपी दुल्हन पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन पीड़िता ने इनकार कर दिया था. पीड़ित लड़की की शादी एक दिन बाद किसी अन्य युवक से होने वाली थी, लेकिन घटना के बाद दुल्हन ने शादी तोड़ दी. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
दुल्हन के साथ प्रेमी ने किया रेप. (Representational image) दुल्हन के साथ प्रेमी ने किया रेप. (Representational image)

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में शादी के 1 दिन पहले दुल्हन के साथ रेप की घटना सामने आई है. यहां दुल्हन के साथ उसके प्रेमी रहने युवक ने रेप कर दिया. इस मामले की शिकायत दुल्हन ने पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना के बाद दुल्हन ने शादी से मना कर दिया, जिससे उसकी शादी टूट गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला रीवा जिले के सागर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता कुछ काम से घर के बाहर निकली थी. उसी दौरान उसके परिचित अभिषेक से उसकी मुलाकात हुई. इसी बीच आरोपी अभिषेक ने युवती को अन्य स्थान पर ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दे दिया.

इसके बाद युवती जब घर पहुंची तो उसने आपबीती परिजनों को बताई और सागर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता पर शादी का दबाव बना रहा था आरोपी, इनकार किया तो घटना को दिया अंजाम

आरोपी पीड़िता पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया था. इसी बीच उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. एक दिन बाद ही युवती की अन्य युवक से शादी होने वाली थी.

Advertisement

इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. घटना के बाद युवती ने अपनी मर्जी से शादी तोड़ दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement