मध्य प्रदेश: रानी दुर्गावती का 'मकबरा' कहां है? BSC के पेपर में पूछा गया सवाल, तो मच गया हंगामा

एमपी के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बीएससी सेकंड ईयर के क्वेश्चन पेपर में "रानी दुर्गावती का मकबरा" संबंधी प्रश्न ने विवाद खड़ा कर दिया. ABVP ने इस प्रश्न पर आपत्ति जताई, इसे रानी दुर्गावती और हिंदू धर्म का अपमान बताया.

Advertisement
ABVP का विरोध, रानी दुर्गावती के अपमान का आरोप (फोटो क्रेडिट - एक्स ABVPMK) ABVP का विरोध, रानी दुर्गावती के अपमान का आरोप (फोटो क्रेडिट - एक्स ABVPMK)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

Rani Durgavati Exam Question Sparks Controversy: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान पूछे गए एक सवाल को लेकर विवाद मच गया. विश्वविद्यालय ने बीएससी सेकंड ईयर के क्वेश्चन पेपर में पूछा कि रानी दुर्गावती का 'मकबरा' कहां स्थित है? इस सवाल को लेकर छात्रों और सामाजिक संगठनों ने जमकर विरोध किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने रानी दुर्गावती की समाधि को मकबरा कहे जाने पर कड़ा विरोध जताया है.

Advertisement

ABVP का आरोप क्या है?

ABVP ने कहा है कि हिंदू धर्म में मकबरा शब्द का इस्तेमाल बलिदान स्थल के लिए नहीं किया जाता है. ऐसा करके हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया गया है. 

ABVP ने क्वेश्चन पेपर बनाने वालों, जांचने और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

मध्य प्रदेश के ABVP के सचिव माखन शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को जो सवाल पूछा गया वो रानी दुर्गावती का अपमान है. रानी दुर्गावती के नाम पर ही विश्वविद्यालय है. रानी दुर्गावती वो वीरांगना थीं जिन्होंने मुगल शासक के खिलाफ जंग लड़ी थी और अपने राज्य की रक्षा की थी. 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: रेप का विरोध किया तो जीजा ने कर दी 19 साल की साली की हत्या

सचिव माखन शर्मा ने बताया कि रानी दुर्गावती के समाधि को मकबरा कहे जाने को लेकर ABVP की जबलपुर इकाई ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. 

Advertisement

विश्वविद्यालय ने क्या कहा?

क्वेश्चन पेपर को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति आर.के. वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह एक गलती है. कुलपति ने भविष्य में ऐसी गलतियों से बचने की बात कही.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement