Ram Lalla Pran Prathistha: कांग्रेस के पूर्व विधायक को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का VIP पास, पत्नी को लेकर हुए रवाना

Ram Lalla Pran Pratishtha: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने  रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को 'ससम्मान अस्वीकार' कर दिया. पार्टी ने भाजपा पर चुनावी लाभ के लिए इसे 'राजनीतिक परियोजना' बनाने का आरोप लगाया.

Advertisement
कांग्रेस नेता निलय डागा सपत्नीक अयोध्या पहुंच गए हैं. कांग्रेस नेता निलय डागा सपत्नीक अयोध्या पहुंच गए हैं.

राजेश भाटिया

  • बैतूल ,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से कांग्रेस ने दूरी बनाकर रखी हुई है. दूसरी ओर श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट अयोध्या से मध्य प्रदेश के बैतूल के पूर्व कांग्रेस विधायक निलय डागा और उनकी पत्नी दीपाली डागा को आमंत्रण आया है. कांग्रेस नेता सपत्नीक अयोध्या पहुंच भी गए हैं.

निलय डागा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए बताया, उन्होंने तीन साल तक श्रीराम मंदिर निर्माण जनसहभागिता अभियान बैतूल विधानसभा में चलाया था. इस सहभागिता अभियान में विधानसभा के लोगों की ओर से दी गई राशि उन्होंने अयोध्या पहुंचकर श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जमा करवाई थी. इसी के चलते उन्हें यह आमंत्रण प्राप्त हुआ है. 

Advertisement

पूर्व कांग्रेस विधायक निलय डागा ने सहभागिता अभियान में सहयोग करने वाले सभी गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद दिया है. निलय डागा पत्नी दीपाली डागा हम दोनों अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पर निलय डागा भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि की प्राथना करेंगे.

BJP ने अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने संबंधी निमंत्रण कांग्रेस के तीन शीर्ष नेताओं द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद दावा किया कि इस कदम से भारत की संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रति मुख्य विपक्षी पार्टी का स्वाभाविक विरोध उजागर हो गया है. 

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी 'ईर्ष्या, द्वेष और हीन भावना' के कारण कांग्रेस देश का विरोध करने की हद तक चली गई है और अब भगवान का भी विरोध कर रही है.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने  रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को 'ससम्मान अस्वीकार' कर दिया. पार्टी ने भाजपा पर चुनावी लाभ के लिए इसे 'राजनीतिक परियोजना' बनाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस ने कहा था कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे, क्योंकि यह भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का आयोजन है तथा 'अर्द्धनिर्मित मंदिर' का उद्घाटन चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में यह भी कहा था कि भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं और धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय है, लेकिन भाजपा और आरएसएस ने चुनावी लाभ के लिए अयोध्या के राम मंदिर को एक 'राजनीतिक परियोजना' बना दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement