गर्लफ्रेंड से छेड़छाड़ का गुस्सा, भाई को कुएं में धकेल कर मार डाला

हरदा में एक युवक ने अपने चचेरे भाई को कुएं में धक्का देकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक योगेश ने उसकी प्रेमिका से साथ छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हुई और उसने अपने भाई को गुस्से में कुएं में धकेल दिया.

Advertisement
हत्या का आरोपी गिरफ्तार हत्या का आरोपी गिरफ्तार

लोमेश कुमार गौर

  • हरदा ,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने चचेरे भाई का कत्ल कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने भाई का कत्ल इसलिए किया. क्योंकि मृतक ने उसकी प्रेमिका से छेड़छाड़ की थी. इस मामले में पुलिस ने हत्यारे के साथ उसकी प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया. दरअसल पुलिस को 4 दिन पहले कुएं में शव मिली थी. जिसकी शिनाख्त की हुई और मामला हत्या का लगा. फिर पुलिस ने अपनी जांच को उसी दिशा में आगे बढ़ाया. 

Advertisement

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि 11 फरवरी को कुएं में एक युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. शव की पहचान 20 साल के एक योगेश के तौर पर हुई.

28 जनवरी को थाना हण्डिया में मृतक योगेश के पिता रामदास अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट में दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक 28 जनवरी की सुबह 8 बजे अपने चचेरे भाई महेंद्र बघेल के साथ कहीं गया था. इसके बाद वापस नहीं आया. शक के आधार पर पुलिस ने महेंद्र से पूछताछ शुरू की लेकिन वह गुमराह करता रहा. 

इसके बाद महेंद्र से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी प्रेमिका इंदौर से उससे मिलने आई थी. गांव अतरसमा के पास इंदौर रोड पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के पास वह अपनी प्रेमिका को छोड़कर खाना लेने गया था. कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो खुशी ने बताया कि योगेश ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. जिसके बाद मेरे और योगेश के बीच मारपीट शुरू हो गई.

Advertisement

गुस्से में मैंने योगेश को जान से मारने की नियत से  कुएं में ढकेल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में महेंद्र और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement