मध्य प्रदेश के हरदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने चचेरे भाई का कत्ल कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने भाई का कत्ल इसलिए किया. क्योंकि मृतक ने उसकी प्रेमिका से छेड़छाड़ की थी. इस मामले में पुलिस ने हत्यारे के साथ उसकी प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया. दरअसल पुलिस को 4 दिन पहले कुएं में शव मिली थी. जिसकी शिनाख्त की हुई और मामला हत्या का लगा. फिर पुलिस ने अपनी जांच को उसी दिशा में आगे बढ़ाया.
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि 11 फरवरी को कुएं में एक युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. शव की पहचान 20 साल के एक योगेश के तौर पर हुई.
28 जनवरी को थाना हण्डिया में मृतक योगेश के पिता रामदास अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट में दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक 28 जनवरी की सुबह 8 बजे अपने चचेरे भाई महेंद्र बघेल के साथ कहीं गया था. इसके बाद वापस नहीं आया. शक के आधार पर पुलिस ने महेंद्र से पूछताछ शुरू की लेकिन वह गुमराह करता रहा.
इसके बाद महेंद्र से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी प्रेमिका इंदौर से उससे मिलने आई थी. गांव अतरसमा के पास इंदौर रोड पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के पास वह अपनी प्रेमिका को छोड़कर खाना लेने गया था. कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो खुशी ने बताया कि योगेश ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. जिसके बाद मेरे और योगेश के बीच मारपीट शुरू हो गई.
गुस्से में मैंने योगेश को जान से मारने की नियत से कुएं में ढकेल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में महेंद्र और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.
लोमेश कुमार गौर