तुम्हें फिर से कॉन्स्टेबल बना देते हैं, बड़े साहब के घर में सेवाएं देना... SHO को हाईकोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने SHO को अल्टीमेटम दिया कि अगर सोमवार तक लापता महिला को खोजकर कोर्ट में पेश नहीं किया गया तो नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना. अब इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 18 दिसंबर (सोमवार) तय की गई है.

Advertisement
(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • ग्वालियर ,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने एक पुलिस एसएचओ को कड़ी फटकार लगाई. एक विवाहिता बेटी के लापता होने के मामले में पीड़ित पिता की तरफ से लगाई गई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने यह टिप्पणी की. 

दरसअल, 20 सितंबर 2023 को लापता हुई शादीशुदा सोनम शर्मा की खोजबीन में लापरवाही बरतने पर हाईकोर्ट ने सबलगढ़ एसएचओ से कहा, सितंबर से किसी की बेटी लापता है. जांच के नाम पर सिर्फ पुलिस ने ससुरालवालों और परिजनों के बयान ही दर्ज किए हैं. एक काम करते हैं कि तुम्हें फिर से कॉन्स्टेबल बना देते हैं. फिर तुम बड़े साहब के घर में सेवाएं देना. सख्त तरीके से फटकारते हुए कोर्ट ने पुलिस अफसर से कहा कि तुम्हें पोस्ट पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.  

Advertisement

अदालत ने एसएचओ को अल्टीमेटम दिया कि अगर सोमवार तक लापता महिला को खोजकर कोर्ट में पेश नहीं किया गया तो नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना. अब इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 18 दिसंबर (सोमवार) तय की गई है. 

क्या है पूरा मामला?
मुरैना जिले के रहने वाले याचिकाकर्ता के अनुसार, उन्होंने करीब 6 साल पहले अपनी बेटी सोनम का विवाह जिले के ही भानू प्रकाश शर्मा के साथ किया था. इसी साल 18 सितंबर को सोनम अपने पति के साथ मायके आई थी. किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और भानू ने मायके में ही बेटी को मारा-पीटा और फिर दूसरे दिन ही अपने घर लेकर निकल गया.

रास्ते से लापता!

लेकिन इसी बीच दामाद भानू प्रकाश शर्मा ने कॉल पर बताया कि बीच रास्ते से सोनम लापता हो गई है. इसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने इस केस में अब तक कोई सफलता हासिल नहीं की. मतलब बयान दर्ज करने के अलावा लापता महिला को ढूंढ़ नहीं पाई.  

Advertisement

इस मामले में याचिकाकर्ता की तरफ से एडवोकेट बृजेश कुमार और सरकार की ओर से हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल राजेश शुक्ला पैरवी कर रहे हैं. शासन के पैरवीकार ने इतना ही कहा कि पुलिस ने इस केस में चार लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. आगे की जांच जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement