'पेट तो इंसानों जैसा था, लेकिन खा भैंसों जैसा गए', एक घंटे की चौपाल में 13Kg ड्राई फ्रूट खाने वाले अफसरों पर कांग्रेस का तंज

MP Dry Fruits Controversy: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, कुछ दिन पहले शहडोल जिले में ही 24 लीटर पेंट से 443 लोगों ने पुताई की थी. अब 14 लोग जिस तरीके से ड्राई फ्रूट खा गए, लगता है कि पेट तो इनका इंसानों जैसा था, लेकिन खा भैसों जैसा गए और पचा भी गए. 

Advertisement
ड्राई फ्रूट्स विवाद पर बोले जीतू पटवारी. (Photo: Screengrab) ड्राई फ्रूट्स विवाद पर बोले जीतू पटवारी. (Photo: Screengrab)

रवीश पाल सिंह / रावेंद्र शुक्ला

  • शहडोल/भोपाल,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

MP News: शहडोल में जल संरक्षण जागरूकता अभियान में ड्राई फ्रूट्स की खपत को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश का एक भी विभाग ऐसा नहीं है, जहां 50% से कम कमीशन लिया जाता हो.

कांग्रेस नेता ने कहा, कुछ दिन पहले शहडोल जिले में ही 24 लीटर पेंट से 443 लोगों ने पुताई की थी. अब 14 लोग जिस तरीके से ड्राई फ्रूट खा गए, लगता है कि पेट तो इनका इंसानों जैसा था, लेकिन खा भैसों जैसा गए और पचा भी गए. 

Advertisement

बता दें कि शहडोल जिले के गोहपारू जनपद की ग्राम पंचायत भदवाही में पिछले महीने जल चौपाल का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर कनिष्ठ कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे. चौपाल का उद्देश्य गांव-गांव जाकर जल संरक्षण की सीख देना था. लेकिन चौपाल के नाम पर पंचायत रजिस्टर में दर्ज खरीदारी किसी शादी-ब्याह की दावत से कम नहीं है. 

इस मेहमान नवाजी में काजू 5 किलो, बादाम 5 किलो, किशमिश 3 किलो,नमकीन 30 किलो, बिस्कुट पैकेट 20, दूध 6 किलो, शक्कर 5 किलो लगी. वहीं, अफसरों को 2 किलो घी भी पिलाया गया. 

इस मेहमाननवाजी पर 19,010 रुपये खर्च हुए और इसके अलावा 5 हजार 260 रुपये का एक और बिल निकाला गया, जिसमें घी विशेष रूप से शामिल है. अब सवाल उठता है कि जल संरक्षण के नाम पर अफसरों की थाली में काजू-बादाम कैसे आ गए? 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement