1.5 किलो सोने के लिए अगवा किया गया था कांग्रेस विधायक का पोता, MP के हाईप्रोफाइल केस में बड़ा खुलासा

विधायक देवेंद्र पटेल के भतीजे योगेंद्र पटेल के बेटे बच्चे को गुरुवार सुबह रायसेन जिले में उसके घर से अगवा किया गया था. देर रात पुलिस ने उसे करीब 200 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा जिले के तामिया कस्बे से छुड़ाया. 

Advertisement
बच्चे को बरामद करके लाई पुलिस पर बरसे फूल. बच्चे को बरामद करके लाई पुलिस पर बरसे फूल.

aajtak.in

  • रायसेन ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के करीबी रिश्तेदार दो वर्षीय बच्चे को अपहरण के कुछ घंटों बाद ही बरामद कर लिया गया. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें बच्चे के दो रिश्तेदार भी शामिल हैं, जिन्होंने फिरौती के तौर पर 1.5 किलो सोना मांगा था. 

विधायक पटेल के भतीजे योगेंद्र पटेल के बेटे बच्चे को गुरुवार सुबह रायसेन जिले में उसके घर से अगवा किया गया था. देर रात पुलिस ने उसे करीब 200 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा जिले के तामिया कस्बे से छुड़ाया. 

Advertisement

रायसेन जिले के एसपी पंकज पांडे ने बताया कि मुख्य आरोपी अरविंद पटेल बच्चे का दादा है. एसपी ने बताया, "हमने बच्चे की तलाश के लिए 11 पुलिस टीमें गठित कीं और सुरागों के आधार पर हमने छिंदवाड़ा जिले के तामिया को चुना, जहां से अपहृत बच्चे को अरविंद पटेल के दोस्त के घर से बरामद किया गया." 

उन्होंने बताया, "बचाए जाने के बाद बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया." अपहरण की योजना अरविंद पटेल और उसके रिश्तेदार राकेश पटेल ने बनाई थी और तीसरे व्यक्ति की मदद से इसे अंजाम दिया. तीनों ने बच्चे को मुक्त करने के लिए उसके परिजनों से 1.5 किलो सोना फिरौती के तौर पर मांगा. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई वैन और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बच्चा दिव्यम पटेल गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे रायसेन जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज तहसील के पलोहा गांव में अपने घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया.

Advertisement

पुलिस ने इसे अपहरण का मामला मानते हुए तुरंत खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से आसपास के इलाकों में बच्चे और उसके अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी. देवेंद्र पटेल रायसेन जिले के सिलवानी सीट से विधायक हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement