MP Assembly Election 2023: बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने चार विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की संशोधित सूची जारी की. इसमें पहले जिन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था अब उनके नाम हटा दिए गए हैं और दूसरे लोगों के नाम पर मुहर लगाई गई है. इस लिस्ट में मुरैना जिले की सुमवाली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए कुलदीप सिकरवार का भी नाम शामिल है. उनकी जगह अब वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट काटे जाने पर अजब सिंह कुशवाह ने कहा था कि वह कांग्रेस पार्टी को जिले की सभी सीटों पर हराने का काम करेंगे.
वहीं, टिकट कटने से कुलदीप समर्थकों में भारी आक्रोश है. कुलदीप सिकरवार के निवास पर उनके समर्थकों ने 'कमलनाथ मुर्दाबाद, कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद' के नारे लगाकर अपना विरोध जताया है. साथ ही कमलनाथ का पुतला भी जलाया. कुलदीप के उनके समर्थकों की मांग है कि वह किसी भी दूसरी पार्टी से चुनावी मैदान में उतर जाएं.
'कांग्रेस पार्टी ने अन्याय किया'
टिकट कटने पर कुलदीप सिकरवार से आजतक ने बातचीत की. कुलदीप का कहना है कि उनके साथ कांग्रेस पार्टी ने अन्याय किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे बुलाकर टिकट दिया था. कमलनाथ ने मुझसे फोन चर्चा की थी. कहा था कि चुनाव जीत कर आना है. कुलदीप ने आगे कहा कि टिकट मिलने के बाद मैंने क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया था. मुझे तो किसी नेता या फिर और से सूचना नहीं आई कि मेरा टिकट कट गया है. मुझे तो तब पता चला कि जब लिस्ट आई और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
'कांग्रेस ने बहुत बड़ी गलती की'
कुलदीप कहते हैं कि कांग्रेस ने बहुत बड़ी गलती की है. अगर, मुझे टिकट नहीं देना था तो नहीं देते और अगर दिया है तो आख़िर क्यों काटा. अब वह (कुलदीप) चुनाव जरूर लड़ेंगे फिर चाहे किसी भी अन्य दल से लड़ें.
यह भी पढ़ें... MP चुनाव: कांग्रेस ने 85 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, बदले गए तीन टिकट
अजब सिंह कुशवाह की बगावत, कट गया कुलदीप का टिकट
बता दें कि मुरैना कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई थी. सुमावली से वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह का टिकट काट कर कुलदीप सिकरवार को दे दिया गया था. टिकट कटते ही अजब सिंह के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा था. कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए थे और अजब सिंह के समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया था.
वहीं, नाराज विधायक कुशवाह ने कहा था कि अब वह कांग्रेस को जिले की 6 सीटों पर जब तक हरा नहीं देंगे तब तक अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे. कहा जा रहा था कि अजब सिंह कांग्रेस छोड़ बीएसपी के टिकट पर सुमावली से चुनाव लडे़ंगे.
विधायक कुशवाह ने कहा था कि कमलनाथ ने मुझसे कहा कि आपके ऊपर अधिक केस लगे हैं. इस पर मैंने आनन-फानन सभी केसों को खत्म कराया था. उन्हें (कमलनाथ) को न्यायालिन दस्तावेज दिए थे. फिर भी मेरा टिकट काटा गया. कमलनाथ ने गलत किया है अब कमलनाथ खुद भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगें.
सुमावली के साथ इन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने बदले अपने प्रत्याशी
कांग्रेस ने सुमावली के अलावा मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से भी पहले घोषित किए गए प्रत्याशी को बदल दिया है. पहले यहां से हिम्मत श्रीमाली को टिकट दिया गया था. मगर, आज जारी की गई संशोधित लिस्ट में हिम्मत श्रीमाली की जगह विरेंद्र सिंह सोलंकी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
ऐसा ही हाल पिपरिया विधानसभा सीट पर हुआ है. यहां एससी के लिए सीट आरक्षित है. पहली लिस्ट में पार्टी ने गुरु चरण खरे को अपना प्रत्याशी बनाया था. मगर, आज जारी लिस्ट में गुरु चरण की जगह विरेंद्र बेलवंशी के नाम पर मुहर लगाई गई है.
चौथा नाम बड़नगर विधानसभा सीट का है. पहले इस सीट से कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन आज उनका टिकट काट दिया गया और मुरली मोरवाल के नाम पर मुहर लगाई गई है.
पहले भी बदले थे तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी
इसके पहले भी कांग्रेस ने दतिया विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदला है. पहले अवधेश नायक को टिकट दिया था. अवधेश को टिकट दिए जाने का विरोध हुआ. मांग की गई कि राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा जाए. विरोध बढ़ता देख कांग्रेस ने अपना फैसला बदला और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के नाम पर मुहर लगा दी. एक बार फिर बीजेपी नेता प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने राजेंद्र भारती मैदान में हैं. लगातार तीन बार से नरोत्तम मिश्रा राजेंद्र भारती को चुनाव में हरा चुके हैं. हालांकि, साल 2018 के चुनाव में दोनों के बीच हार-जीत का अंतर बहुत मामूली थी.
दतिया की तरह की कांग्रेस ने गोटेगांव और पिछोर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम बदले थे. पिछोर से शैलेंद्र सिंह का टिकट बदलकर अरविंद सिंह लोधी को दिया गया है. वहीं, गोटेगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति का टिकट काटा गया था, अब उनको वापस टिकट दिया गया है.
aajtak.in