MP: सावन में 450 की रसोई गैस, राखी के लिए 250 रुपये, शिवराज ने 'लाडली बहनों' के लिए खोला खजाना

चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक के बाद एक बड़े-बड़े ऐलान कर रहे हैं. इसके तहत उन्होंने रविवार को 'लाडली बहना' योजना के तहत कई बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा है कि सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए में मिलेंगे.

Advertisement
लाडली बहना सम्मेलन में बहनों का सम्मान करते सीएम शिवराज सिंह चौहान. लाडली बहना सम्मेलन में बहनों का सम्मान करते सीएम शिवराज सिंह चौहान.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने रविवार को अपनी सरकार की 'लाडली बहना' योजना के तहत किए गए सम्मेलन में ऐलान किया कि सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए में मिलेंगे.

इतना ही नहीं सीएम ने रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए प्रदेश की महिलाओं को हर महीने मिलने वाली राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी है. यानी सिर्फ इस महीने लाडली बहना योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं को एक हजार रुपए की जगह 1250 रुपए मिलेंगे.

Advertisement

बनाई जाएगी नई शराब नीति

लाडली बहना सम्मेलन में शिवराज ने कहा कि प्रदेश में नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए अगले साल से नई शराब नीति बनाई जाएगी. बहनें  जहां नहीं चाहेंगी, वहां पर शराब की दुकान नहीं खुलेगी. आरक्षण पर बड़े ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि अभी तक पुलिस विभाग में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण मिलता था. लेकिन अब आगे से यह बढ़कर 35 फीसदी हो जाएगा.

महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ाया

सीएम ने आगे कहा कि शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं का आरक्षण 50 प्रतिशत किया जाएगा. बाकि भी जितनी सरकारी भर्ती होंगी उसमें 35 उसमें भी महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा. मध्य प्रदेश में लाडली बहनों की बेटियों की स्कूल फीस सरकार भरेगी, ताकि बेटियों की पढ़ाई हो सके.

हर गरीब के घर पहुंचेगी बिजली

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि वो बहनें जिनके पास रहने की जमीन नहीं है. उन्हें गांव में मुफ्त में प्लॉट दिया जाएगा और शहर में माफिया से खाली कराई गई जमीन पर घर बनाकर उनकी रजिस्ट्री उनके नाम की जाएगी. बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं की जाएगी. सितंबर में बढ़े हुए बिलों को जीरो कर दिया जाएगा. गरीब बहनों का बिजली बिल महीने में सिर्फ 100 रुपए ही आए, उसका भी इंतजाम किया जाएगा. 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है, जिससे हर घर में बिजली पहुंचाई जाएगी.

कमलनाथ ने भी किया है ये ऐलान

बता दें कि एमपी की शिवराज सरकार लाडली बहना योजना के तहत रजिस्टर्ड महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए का आर्थिक लाभ दे रही है. वहीं, कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सत्ता वापसी पर आर्थिक सहायता का ऐलान कर चुके हैं. कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने देने का वादा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement