CM मोहन यादव के ओएसडी से विवाद, गाली गलौज और हंगामा, BJP कार्यसमिति सदस्य को पुलिस ने भेजा जेल

MP News: लोकेश शर्मा राज्य सरकार द्वारा संचालित संस्थान के प्रमुख होने के अलावा सचिवालय में मुख्यमंत्री के ओएसडी भी हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने मामला दर्ज करने के बाद हीरेंद्र बहादुर सिंह को नोटिस दिया और पुलिस थाने बुलाया, जहां हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

मध्य प्रदेश भाजपा के एक कार्यक्रम में हंगामा और गाली गलौज करने पर पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य को पुलिस ने जेल भेज दिया. BJP नेता हीरेंद्र बहादुर सिंह पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 
 
नायब तहसीलदार निमेश पांडे की दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, हीरेंद्र बहादुर सिंह ने भोपाल के अटल बिहारी सुशासन संस्थान में आयोजित BJP के समारोह में संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लोकेश शर्मा के साथ गाली-गलौज की, हंगामा किया और दुर्व्यवहार किया.  

Advertisement

लोकेश शर्मा राज्य सरकार द्वारा संचालित संस्थान के प्रमुख होने के अलावा सचिवालय में मुख्यमंत्री के ओएसडी भी हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने मामला दर्ज करने के बाद हीरेंद्र बहादुर सिंह को नोटिस दिया और पुलिस थाने बुलाया, जहां हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

कमला नगर पुलिस थाने की निरीक्षक निरूपा पांडे ने बताया कि हीरेंद्र बहादुर सिंह पर सरकारी अधिकारी के साथ गाली-गलौज करने, धमकी देने और उनके कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. आरोपी को सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी की अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य हीरेंद्र बहादुर सिंह मप्र सरकार के संस्थान में नौकरी कर रही अपनी बेटी से जुड़े किसी मसले को लेकर परेशान थे.

पता हो कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस क्लीन स्वीप का एक कारण पार्टी संगठन और राज्य सरकार के बीच बेहतरीन समन्वय बताया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement