सत्तापक्ष का एक विधायक असहाय...SDM के पैर पड़ते नजर आए BJP MLA उमाकांत शर्मा, सामने आई ये वजह

मध्य प्रदेश की सत्ता में पिछले करीब 20 साल से काबिज भारतीय जनता पार्टी का एक विधायक पानी की समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा. लंबे समय से समाधान न होने के कारण उन्होंने एसडीएम के पैर छूकर निवेदन किया.

Advertisement
SDM के सामने हाथ जोड़कर खड़े BJP MLA उमाकांत शर्मा. SDM के सामने हाथ जोड़कर खड़े BJP MLA उमाकांत शर्मा.

विवेक सिंह ठाकुर

  • विदिशा ,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

अपनी चर्चित कार्यशैली और अजब गजब बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा का एक बार फिर वीडियो वायरल हुआ है. मध्य प्रदेश के सत्तारूढ़ दल के विधायक शर्मा इस बार एसडीएम के पैर छूते नजर आए. 

विदिशा जिले की सिरोंज सीट से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा नगर में जल संकट को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के संग एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. भाजपा विधायक का आरोप है कि 30 से 40 बार जल संकट को लेकर प्रशासन से निवेदन कर चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.  

Advertisement

इसी मुद्दे को हल करवाने को लेकर भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी के हाथ जोड़कर और पैर छूकर निवेदन किया. विधायक बोलने लगे कि जनता बहुत दुखी है साहब. प्यासी मर रही है. किसी को पता ही नहीं है कि पानी कब तक आएगा. हालांकि, एक जनप्रतिनिधि को पैरों में देखकर एसडीएम भी असहज हो गए और उन्होंने तुरंत विधायक को ऐसा करने से मना किया. देखें Video:-

 

विधायक का आरोप है कि पूरे देश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक नल से जल पहुंचने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2024 तक था. केंद्र सरकार ने जरूरत से ज्यादा बजट भी विभाग को भेजा था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण पानी गरीबों तक नहीं पहुंच सका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement