मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है. तीन बच्चियों की मां अपने ही भतीजे के साथ घर से भाग गई. जाते-जाते वह 50 हजार रुपये नगद और करीब 2 लाख रुपये के जेवर भी साथ ले गई. घटना के बाद पीड़ित पति अपनी मासूम बच्चियों को लेकर थाने पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई है.
घटना छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के वनगांव की है. यहां रहने वाले मनीष अहिरवार शनिवार को अपनी तीन छोटी बेटियों को लेकर थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी 25 वर्षीय पत्नी राजकुमारी शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे घर से अचानक लापता हो गई. जब उनकी नींद खुली तो देखा कि पत्नी बिस्तर पर नहीं थी.
यह भी पढ़ें: MP: भेष बदलकर चोरी... छतरपुर में महिला की साड़ी में पकड़ा गया शातिर चोर
मनीष ने बताया कि घर में रखे 50 हजार रुपये नकद और करीब 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी गायब थे. साथ ही घर में रहने वाला उनका भतीजा भी नहीं मिला. इससे उन्हें शक हुआ कि दोनों साथ में फरार हो गए हैं. मनीष का कहना है कि उन्हें पहले से अपनी पत्नी और भतीजे पर संदेह था, लेकिन यह नहीं सोचा था कि एक मां अपनी तीन मासूम बेटियों को यूं बेसहारा छोड़ सकती है.
बेसहारा हो चुके पिता ने जब हर जगह तलाश की, लेकिन पत्नी और भतीजे का कोई सुराग नहीं मिला तो वह थाने पहुंचे और दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मनीष ने बताया कि यह घटना न सिर्फ एक परिवार को तोड़ने वाली है, बल्कि ममता की मिसाल कही जाने वाली एक मां की संवेदनहीनता का भी उदाहरण है.
एसडीओपी अमित मेश्राम ने बताया कि मनीष अहिरवार की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है. आरोपी महिला और उसके साथ भागे भतीजे की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को खोज निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
लोकेश चौरसिया