रात के 2:30 बजे दरवाजा खटखटाकर बदमाश बोले, हम पुलिस हैं...अंदर से आवाज आई- पुलिस है तो सुबह आना

सीसीटीवी फुटेज में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि पांचों बदमाश अपने चेहरे पर नकाब डाले हुए हैं और हाथों में चाकू लिए हैं. इसके बाद नकाबपोश चोरी डकैती या लूट की नीयत से दीवार फांदकर गैलरी में कूदते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement
दरवाजे पर खड़े हुए नकाबपोश बदमाश. दरवाजे पर खड़े हुए नकाबपोश बदमाश.

पीताम्बर जोशी

  • नर्मदापुरम,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

MP News: नर्मदापुरम जिले के इटारसी में बीती रात न्यूयार्ड स्थित एक मकान में घुसने की कोशिश करते 5 नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए. घटना बीती रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है. बदमाश घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे, उस दौरान घर में केवल महिलाएं मौजूद थीं. शोर मचाने के बाद पांचों बदमाश मौके से फरार हो गए. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि पांचों बदमाश अपने चेहरे पर नकाब डाले हुए हैं और हाथों में चाकू लिए हैं. इसके बाद नकाबपोश चोरी डकैती या लूट की नीयत से दीवार फांदकर गैलरी में कूदते और आसपास के घरों की पहले बाहर से कुंडियां बंद करते दिखाई दे रहे हैं. 

दरअसल, हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने दरवाजा खटखटाकर कहा, हम पुलिस हैं. आपके घर में कोई है? घर में मौजूद महिलाएं समझदारी दिखाते हुए बोलीं, आप सुबह आना. 

इसके बाद नकाबपोश बोले, आप दरवाजा खोलती हो या नहीं, या हम घुस जाएं. घर में मौजूद अन्य दो महिलाओं को शक होने पर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिलाओं के चिल्लाने की आवाज सुन अज्ञात बदमाश उल्टे पांव मौके से भाग निकले. घटना पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. देखें Video:-

Advertisement

इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं दर्ज कराई है. लेकिन मामला गंभीर होने के चलते जानकारी लगते ही मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे. 

महिला सुकुनबाई ने बताया, बदमाशों ने दरवाजे पर लगी घंटी बताई तो हमने पूछा कि कौन है? जवाब आया कि पुलिस आई है. हमने पूछा कि पुलिस है तो इतनी रात को क्यों आई? सुबह आना. 

फिर बाहर खड़े बदमाशों ने कहा, सुबह नहीं.. तुम्हारे घर पर कोई है. हमने कहा, कोई भी हो. हम दरवाजा लगाकर सो रहे हैं. उन्होंने बोला दरवाजा खोल रहे हो कि हम अंदर आएं? हमने कहा ऐसे कैसे अंदर आओगे. रुक जाओ मैं बुलाती हूं अपने भाई को और फिर दरवाजा खोलती हूं. उठकर लाइट जलाई और बेटी से मामा को कॉल लगाने के लिए कहा. बाहर झांकने पर चार लोग दिखे और एक दीवार की आड़ में था. पुलिस को इसकी सूचना सुबह दी. 

बेटी ने कहा, पुलिस इतनी रात को क्यों आएगी? पुलिस आएगी तो सुबह आएगी. रात में 2:30 बजे थोड़ी आएगी. नहीं खोलेंगे हम दरवाजा. इसके बाद हमने धीरे से खिड़की खोलकर बाहर की ओर देखा और लाइट जलाई तो फिर वो भाग गए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement