'15 महीने की सरकार में हुए 15000 करोड़ के घोटाले', भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर वीडी शर्मा का वार

मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोप पर पलटवार किया है. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में 15 हजार करोड़ रुपये के घोटाले हुए. उन्होंने महंगाई से लेकर सनातन तक, हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखी.

Advertisement
पंचायत आजतक मध्य प्रदेश में वीडी शर्मा पंचायत आजतक मध्य प्रदेश में वीडी शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सजे पंचायत आजतक मध्य प्रदेश के मंच पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकारों की उपलब्धियां गिनाईं. वीडी शर्मा ने गैस सिलेंडर के दाम कम करने से लेकर भ्रष्टाचार और सनातन तक, हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ 

Advertisement

गैस सिलेंडर के दाम कम करने पर क्या बोले

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. विपक्षी कांग्रेस ने गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने का वादा किया है. विपक्ष शिवराज के ऐलान को अपने वादे के दबाव में लिया गया फैसला बता रहा है. इसे लेकर सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी जनता की जरूरतों का ध्यान रखकर योजनाबद्ध तरीके से काम करती है.

मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि रक्षाबंधन के समय सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी का ऐलान किया. शिवराज सिंह चौहान ने भी रक्षाबंधन पर गैस सिलेंडर 450 रुपये में दिया. अब इसे कॉन्टिन्यू किया जा रहा है. उन्होंने महंगाई पर कहा कि कोरोना के बाद दुनियाभर में महंगाई बहुत तेज बढ़ी. भारत उन देशों में है जहां महंगाई नहीं बढ़ी.

Advertisement

कमीशन की सरकार के आरोप का होगा असर?

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने 40 फीसदी वाली सरकार को लेकर माहौल बनाया. बीजेपी को चुनाव में इसका नुकसान उठाना पड़ा और पार्टी सत्ता में वापसी करने में फेल रही. कांग्रेस मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रही है. ऐसे में क्या बीजेपी को मुश्किल नहीं होगी? इस सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इस तरह के हथकंडे मध्य प्रदेश में काम नहीं आने वाले. जबरदस्ती टैग नहीं चिपकाया जा सकता. इस तरह की चीजें वहां काम करती हैं जहां ऐसी चीजें होती हैं.

कमलनाथ सरकार के 15 महीने में 15 हजार करोड़ के घोटाले

एमपी बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस की 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर वार किए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को करप्शननाथ का टैग मिला हुआ है. कमलनाथ की 15 महीने वाली सरकार में 15 हजार करोड़ के घोटाले हुए. करीब तीन साल से सूबे में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में भ्रष्टाचार के इन मामलों में एक्शन क्यों नहीं हुआ? इस पर वीडी शर्मा ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. हम बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करते.

कमलनाथ सरकार ने छिना दो लाख गरीबों का हक

Advertisement

वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख आवास आए थे. 75 फीसदी पैसा केंद्र सरकार ने दिया था. कमलनाथ सरकार ने दो लाख गरीबों का सिर पर छत का हक छिना. सरकार ने तब ये कहकर ये आवास लौटा दिए कि हमारे पास मैचिंग ग्रांट के लिए पैसा नहीं है. राज्य सरकार को इसमें 25 फीसदी पैसा देना था. जबकि उसी समय कमलनाथ जी आइफा अवॉर्ड्स का आयोजन करा रहे थे. आइफा अवॉर्ड्स के लिए सैकड़ो करोड़ रुपये थे लेकिन गरीबों के सिर पर छत के लिए मैचिंग ग्रांट नहीं था.

एमपी चुनाव में मुद्दा बनेगा सनातन 

क्या मध्य प्रदेश चुनाव में सनातन मुद्दा बनेगा? इस सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बिलकुल मुद्दा बनेगा. उन्होंने छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा से लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर भी कांग्रेस को घेरा. वीडी शर्मा ने ये चुनाव आते ही हिंदू बन जाते हैं. ये इनका दोहरा चरित्र है. कमलनाथ दिखावा करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement