मध्य प्रदेश में 15 IPS अफसरों के तबादले, 6 महीने में हटाए गए लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद

IPS जयदीप प्रसाद को अब स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का एडीजी बनाया गया है। यह तबादला पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के मामले में लोकायुक्त की कथित लापरवाही के बाद हुआ है, जिसके चलते संगठन की काफी किरकिरी हुई थी.

Advertisement
MP में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले. (सांकेतिक तस्वीर) MP में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले. (सांकेतिक तस्वीर)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद को हटाकर इंटेलिजेंस एडीजी योगेश देशमुख को नया डीजी बनाया गया है. जयदीप प्रसाद अब स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के एडीजी होंगे. वे महज 6 माह ही लोकायुक्त डीजी रहे. 

माना जा रहा है कि यह तबादला पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में लापरवाही के बाद हुआ है. लोकायुक्त ने सौरभ के ठिकानों पर छापा मारा था, लेकिन सोने से लदी कार और कई सबूत छूट गए थे, जिसके चलते उसकी किरकिरी हुई. बाद में ईडी ने उन्हीं ठिकानों पर रेड कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की. इससे लोकायुक्त संगठन की काफी किरकिरी हुई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जिसकी कार में मिला था 52 Kg सोना और ₹10 करोड़ कैश... 'करोड़पति कांस्टेबल' सौरभ शर्मा का सहयोगी चेतन भी चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे

अन्य तबादले

इस फेरबदल में कई अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. एडीजी साइबर ए साई मनोहर को नया इंटेलिजेंस एडीजी बनाया गया है. विशेष पुलिस महानिदेशक (संचार) आदर्श कटियार को विशेष महानिदेशक (प्रशासन) नियुक्त किया गया है.

एडीजी ट्रेनिंग सोनाली मिश्रा को चयन और भर्ती का एडीजी बनाया गया है, जबकि एडीजी एससीआरबी चंचल शेखर को एडीजी एसएएफ की जिम्मेदारी दी गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement