खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार KIA Seltos कार, एयरबैग खुलने से भी नहीं बची ड्राइवर की जान

Bhopal के वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार KIA Seltos सेल्टोस कार खड़े ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे में कार के एयरबैग खुलने के बावजूद ड्राइवर की जान नहीं बच सकी.

Advertisement
एयरबैग खुलने से भी नहीं बची जान कार सवार की जान.(Photo:Screengrab) एयरबैग खुलने से भी नहीं बची जान कार सवार की जान.(Photo:Screengrab)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रविवार रात वीआईपी रोड पर एक तेज रफ्तार KIA सेल्टोस कार खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हैरानी की बात यह है कि हादसे में कार के एयरबैग खुलने के बावजूद चालक की जान नहीं बच सकी.

चश्मदीदों ने बताया कि भीषण टक्कर के बाद कार में सवार युवक देर तक अंदर फंसा रहा. राहगीरों की ओर से सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची.

Advertisement

एंबुलेंस को भी बुलाया गया और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायल युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. देखें Video:- 

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement