सीने में दर्द हुआ तो टीचर ने रोकी बाइक, परिजनों को कर रहे थे कॉल, तभी जमीन पर गिरे और हो गई मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन से दुखद घटना सामने आई है. यहां एक शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाया, उनके साथ सेल्फी ली और घर लौटते वक्त रास्ते में बाइक चलाते समय हार्ट अटैक आ गया. शिक्षक ने बाइक साइड में रोकी और परिजनों को कॉल करने की कोशिश की, इसी दौरान वे गिर पड़े और दम तोड़ दिया.

Advertisement
शिक्षक भावलाल चौहान. (File) शिक्षक भावलाल चौहान. (File)

उमेश रेवलिया

  • खरगोन,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शुक्रवार को दुख घटना सामने आई. यहां 47 साल के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. शिक्षक जब बाइक चला रहे थे, तभी उनके सीने में दर्द हुआ. उन्होंने बाइक रोककर परिजनों को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन तभी वे जमीन पर गिर पड़े और दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद उनके परिजनों में मातम पसर गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शिक्षक भावलाल चौहान भगवानपुरा विकासखंड के लाहौरपानी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ थे. वे रोज की तरह बच्चों को पढ़ाने के बाद घर लौट रहे थे. स्कूल में पढ़ाई के बाद उन्होंने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली थी. इसके बाद वे अपनी बाइक से घर के लिए चल दिए.

यह भी पढ़ें: ई-मित्र सेंटर पर खड़े युवक को आया हार्ट अटैक, संचालक ने 10 मिनट CPR देकर बचाई जान, CCTV में कैद हुई घटना

शिक्षक भावलाल जब रास्ते में बिस्टान थाना क्षेत्र के पास पहुंचे तो अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उन्होंने बाइक को सड़क किनारे रोका और मोबाइल निकालकर परिजनों को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले कि वे बात कर पाते, उन्हें चक्कर आया और वे जमीन पर गिर पड़े, मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने देखा तो इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. शिक्षक भावलाल चौहान के निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. राज्य शिक्षक संघ ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सरकार से उनके परिजनों को तत्काल अनुग्रह राशि देने की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement