महिलाओं की ताजा लाशों से दरिंदगी... कब्रिस्तान के बाहर भीड़ ने घेर लिया 'हैवान', पुलिस किसी तरह ले गई बचाकर

Khandwa grave desecration: कब्रिस्तान के बाहर आक्रोशित भीड़ ने हैवान अय्यूब खान को जनता के हवाले करने की मांग की, लेकिन पुलिस और समाज के बुजुर्गों ने समझदारी दिखाई और मॉब लिंचिंग की घटना टल गई.

Advertisement
खंडवा में कब्रों को खोदने वाले हैवान पर NSA कार्रवाई.(Photo:Screengrab) खंडवा में कब्रों को खोदने वाले हैवान पर NSA कार्रवाई.(Photo:Screengrab)

जय नागड़ा

  • खंडवा ,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

MP के खंडवा में महिलाओं की ताजा कब्रों को खोदकर शवों से छेड़छाड़ करने वाले अपराधी के खिलाफ समाज में गहरा आक्रोश फैल गया. यह गुस्सा तब भड़क उठा जब पुलिस उसे कब्रिस्तान में मौका मुआयना के लिए लाई. यहां आक्रोशित भीड़ आरोपी पर टूट पड़ी. हालांकि, पुलिस और बुजुर्गों की सूझबूझ से मॉब लिंचिंग की घटना टल गई. प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (NSA) के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया.

Advertisement

दरअसल, खंडवा के बड़े कब्रिस्तान में हाल ही में महिलाओं की कब्रों को खोलकर शवों से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया था. इससे समाज में गुस्सा भड़क गया. कब्रिस्तान के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुंदवाड़ा गांव के 50 वर्षीय अय्यूब खान पिता ईस्माइल खान को गिरफ्तार किया. 

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि तांत्रिक क्रिया के लिए उसने यह जघन्य कृत्य किया. अय्यूब एक आदतन अपराधी है, जो चोरी और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में लंबी सजा काट चुका है.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन उसके कृत्य को लेकर गुस्सा थम नहीं रहा था. कल शाम, जब पुलिस उसे कब्रिस्तान में मौका मुआयना के लिए लाई, तो थोड़ी देर में सैकड़ों लोग जमा हो गए और उसे अपने तरीके से सजा देने की मांग करने लगे. 

Advertisement

पुलिस को इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी, क्योंकि केवल चार-पांच जवान उसे बाइक पर लाए थे. भीड़ का गुस्सा देखकर पुलिस घबरा गई. लोग उसे गोली मारने या फांसी देने की मांग कर रहे थे. मौके पर मौजूद कुछ बुजुर्गों और कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों ने संयम बरता और मॉब लिंचिंग की आशंका को टाल दिया. पुलिस किसी तरह उसे सुरक्षित वहां से ले गई.

एजाज खान नामक व्यक्ति ने बताया कि समाज में इतना गुस्सा है कि सभी चाहते हैं कि इस अपराधी को ऐसी सजा मिले जो नजीर बने. कोई मृत शरीर के साथ छेड़छाड़ न करे. हमारी कमेटी भी चाहती है कि उसे फांसी दी जाए. हम पुलिस प्रशासन का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने तीन दिन में आरोपी को पकड़ लिया. उनकी टीम को धन्यवाद, जो रात-दिन मेहनत कर उसे गिरफ्तार किया.

जिला प्रशासन ने इस दुर्दांत अपराधी के पिछले गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (NSA) के तहत कार्रवाई की. कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ऋषव गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर अय्यूब अली को कब्र खोदकर शवों को क्षत-विक्षत करने के मामले में NSA के तहत खंडवा जिला जेल में वर्ग सी में रखने के आदेश जारी किए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement