दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर हादसा, डिरेल हुए दर्शन एक्सप्रेस के इंजन और कोच

दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक (railway track) पर भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते हादसा हो गया. यहां ट्रेन नंबर 12494 हजरत निजामुद्दीन-मिराज जंक्शन दर्शन एक्सप्रेस (Darshan Express) का इंजन और एक कोच डिरेल हो गया है. सूचना के बाद राहत टीम मौके पर पहुंची है. ट्रैक को शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर डिरेल हुए दर्शन एक्सप्रेस के इंजन और कोच. दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर डिरेल हुए दर्शन एक्सप्रेस के इंजन और कोच.

चंद्रभान सिंह भदौरिया

  • झाबुआ,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के अमरगढ़ से पंचपिपलिया के बीच आज सुबह पौने सात बजे के आसपास हादसा हुआ है. यहां हजरत निजामुद्दीन से मिराज जंक्शन जाने वाली दर्शन एक्सप्रेस का इंजन और एक कोच डिरेल हो गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. 

इस घटना के पीछे अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया और पहाड़ी से छोटे पत्थर रेलवे ट्रैक पर आ गए, जिसकी वजह से ये घटना हुई. घटना की जानकारी होने पर रतलाम मंडल के अधिकारी मौके पर राहत ट्रेन के साथ पहुंचे. 

Advertisement

रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने इस घटना की पुष्टि की है. दिल्ली- मुंबई रेलवे ट्रैक करीब बंद है. ट्रैक को चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. कई महत्वपूर्ण ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर खड़ी हैं. राहत टीमें जल्द ट्रैक को शुरू कराने की कोशिश में जुटी हैं.

रेस्टोरेशन के लिए पहुंचे अधिकारी

रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम मंडल के रतलाम और दाहोद सेक्शन में ट्रेन नंबर 12494 हजरत निजामुद्दीन-मिराज एक्सप्रेस के कोच और इंजन डिरेल हो गए. जानकारी होते ही रतलाम मंडल के अधिकारी रेस्टोरेशन के लिए साइट पर पहुंचे. कोई जनहानि नहीं हुई है. रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है और ट्रेन ऑपरेशन से संबंधित काम चल रहे हैं.

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हो रही परेशानी

बता दें कि मध्य प्रदेश में इस समय भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को इंदौर-उज्जैन समेत कई जिलों में वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement