मध्य प्रदेश के इंदौर के मेयर 31 अक्टूबर को दुबई में होने वाली ब्रिक्स+ एसोसिएशन ऑफ सिटीज एंड म्युनिसिपैलिटीज की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर को कई वर्षों से देश का सबसे स्वच्छ शहर माना जाता रहा है.
इंदौर नगर निगम (आईएमसी) की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मेयर पुष्यमित्र भार्गव सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ भारत के शहरी क्षेत्रों की विकास योजना साझा करेंगे.
विज्ञप्ति में कहा गया है, "एक दिवसीय बैठक में नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने, सतत विकास से संबंधित पहलों को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. भार्गव इस बैठक में भाग लेने वाले भारत के एकमात्र प्रतिनिधि होंगे."
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भार्गव ने कहा कि बैठक कज़ान के मेयर इलसुर मेटशिन की अध्यक्षता में होगी. उन्होंने कहा, "इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में वैश्विक मॉडल बन गया है. मैं इस बात पर प्रकाश डालूंगा कि हम स्वच्छता के माध्यम से सतत विकास के लक्ष्यों को कैसे प्राप्त कर रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं."
aajtak.in