Indore: 7 लोगों को जिंदा जलाने वाले शुभम की थाने में पिटाई, लड़की की बहन ने जड़े थप्पड़

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में 7 लोगों को जिंदा जलाने वाले आरोपी की थाने में पिटाई हो गई. एकतरफा प्यार में जिस लड़की की वजह से आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था उसकी बड़ी बहन ने उसे कई थप्पड़ जड़ दिए. लड़की की बड़ी बहन ने आरोपी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.

Advertisement
थाने में आरोपी की हुई पिटाई थाने में आरोपी की हुई पिटाई

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • एकतरफा प्यार में शुभम दीक्षित ने लगाई थी आग
  • पुलिस ने कहा- युवती ने शादी से कर दिया था इनकार

इंदौर अग्निकांड के मुख्य आरोपी शुभम की रविवार को पुलिस थाने में पिटाई हो गई. एकतरफा प्यार में जिस लड़की से बदला लेने के लिए आरोपी शुभम ने आग लगाई थी, उसी लड़की की बड़ी बहन ने उसे थाने में कई थप्पड़ जड़ दिए. बता दें कि इस घटना में 7 लोगों की जलकर मौत हो गई थी.

दरअसल, जब आरोपी शुभम को पुलिस विजयनगर थाने से अस्पताल ले जा रही थी, उसी वक्त युवती की बड़ी बहन ने आरोपी को कई थप्पड़ मारे. लड़की की बहन ने चिल्लाते हुए आरोपी से कहा, 'तुझे क्या मिला ऐसा करके, सबकी जिंदगी खराब कर दी, इसे फांसी से भी कड़ी सजा मिलनी चाहिए.' 

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए लड़की की बड़ी बहन ने कहा,  'आरोपी मेरी बहन को परेशान करता था और पुलिस में शिकायत करने की बात पर कहता था कि मैं तुझे उल्टा फंसा दूंगा.'

बता दें कि इंदौर की स्वर्णबाग कॉलोनी में शनिवार की रात को आग लगाई गई थी जिसमें  7 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. इस मामले में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

डीएसपी संपत उपाध्याय के मुताबिक, सिरफिरे आशिक संजय उर्फ शुभम ने जिस युवती को सबक सिखाने के लिए घटना को अंजाम दिया था, उसी युवती ने पुलिस की मदद की जिसके आधार पर जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो पाया.

साथ ही अधिकारी ने कहा कि आरोपी पर एक कंपनी से धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है. इस मामले में आरोपी ढाई महीने जेल में भी रहा था और जमानत पर बाहर आया था.

Advertisement

गौरतलब है कि विजय नगर की पुलिस ने अग्निकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया था. एकतरफा प्यार और पैसों के विवाद के चलते शुभम दीक्षित ने इस भीषण अग्निकांड को अंजाम दिया था.

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया था. कमिश्नर ने बताया था कि आरोपी शुभम युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था लेकिन युवती बार-बार इससे इनकार कर रही थी. इसी बात से नाराज शुभम ने वारदात को अंजाम दिया. 

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement