मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने के विरोध में जंगी प्रदर्शन किया गया. हिंदू संगठनों के आह्वान पर बैरसिया इलाके में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और थाना घेरने पहुंच गए. भीड़ का गुस्सा देख मामले को संभालने के लिए जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को मौके पर पहुंचना पड़ा. कलेक्टर ने कार के बोनट पर चढ़कर सख्त कार्रवाई का आश्वान दिया तब जाकर भीड़ शांत हुई.
भोपाल के बैरसिया इलाके में एक किशोरी को अश्लील संदेश भेजने वाले एक शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भीड़ ने थाने का घेराव किया. गुस्साई भीड़ पुलिसकर्मियों की बात सुनने तैयार नहीं थी. मामला बिगड़ता देख मौके पर जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह पहुंचे, लेकिन जब धक्का-मुक्की में फंसे तो उन्हें कार के बोनट पर चढ़ना पड़ा. कलेक्टर ने माइक के जरिए भीड़ को संबोधित कर मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और प्रदर्शन को समाप्त करवा दिया. देखें Video:-
दरअसल, मां भवानी हिंदू संगठन के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भोपाल के बैरसिया इलाके में 'लव जिहाद' चल रहा है. स्कूली छात्राओं को समुदाय विशेष के युवा अश्लील मैसेज भेजते हैं और पीछा करते हैं. लड़कियों का बाहर जाना मुश्किल हो गया है.
इनका कहना
इस मामले में बैरसिया के SDOP आनंद कलाडांगी ने बताया कि 15 साल की लड़की को अश्लील संदेश और धमकी भेजने के आरोप में अरमान लाला और उसके दो साथियों जीशान खान और अनस खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है.
aajtak.in