मार्कशीट लेने पहुंचे छात्र को हेडमास्टर ने पीटा, बचाने पहुंची मां की खींच दी साड़ी

Rewa News: शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले एक स्कूल के हेडमास्टर के साथ छात्र के परिजनों ने लात-घूंसों से जमकर धुनाई कर की. घटना के दौरान हेडमास्टर लहूलुहान हो गए और खुद को बचाने के प्रयास में एक महिला की साड़ी पकड़ खींच ली.

Advertisement
टीचर और छात्र के परिजनों के बीच होती मारपीट. टीचर और छात्र के परिजनों के बीच होती मारपीट.

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा ,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

मध्य प्रदेश के रीवा में शिक्षा का मंदिर शर्मसार हो गया. पुरानी मार्कशीट लेने स्कूल गए छात्र को हेडमास्टर ने थप्पड़ जड़ दिए. बीच-बचाव करने पहुंचे छात्र के परिजनों ने हेडमास्टर की जमकर धुनाई कर दी. इसी दौरान छात्र की मां की शिक्षक ने साड़ी खींच दी और महिला अर्धनग्न हो गई. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने हेडमास्टर और छात्र के परिजनों पर मामला दर्ज किया है.

Advertisement

मामला जिले के सेमरिया थाना इलाके का है. गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले एक स्कूल के हेडमास्टर के साथ छात्र के परिजनों ने लात-घूंसों से जमकर धुनाई कर की. घटना के दौरान हेडमास्टर लहूलुहान हो गए और खुद को बचाने के प्रयास में एक महिला की साड़ी पकड़ खींच ली. जिससे महिला अर्धनग्न अवस्था हो गई और पूरे घटनाक्रम में ही इसी अवस्था में लड़ती झगड़ती रही. 

दरअसल, गोदहा गांव में स्थित शासकीय विद्यालय में अध्यनरत छात्र अपनी मार्कशीट लेने स्कूल गया था. किसी बात को लेकर हेडमास्टर श्रीकांत द्विवेदी ने छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. इस बात से आक्रोशित छात्र के परिजनों ने श्रीकांत की लात घूंसों से धुनाई कर दी.

इसी दौरान झगड़े में मौजूद छात्र की मां भी बीच बचाव कर रही थी. लेकिन महिला की साड़ी को हेडमास्टर ने पकड़ खींच दी. जिससे साड़ी खुल गई और कपड़े फट गए. महिला निर्वस्त्र हो गई. मामला दोनों पक्षों से मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि  वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. हेडमास्टर ने छात्र को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने श्रीकांत की पिटाई की है. उसी दौरान महिला की साड़ी खुल गई थी. पुलिस ने आरोपी श्रीकांत पर धारा 294, 323, 506, 354 सहित एसटीएससी एक्ट की धाराओं पर मामला दर्ज किया है. वहीं, शिक्षक की शिकायत पर भी छात्रा के परिजनों पर प्रकरण दर्ज हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement