MP: पहाड़ चढ़े, पार किए नाले, फिर हुआ खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार, सालों से गांव में मुक्तिधाम की मांग

गुना के गढ़ा गांव में मुक्तिधाम न होने के कारण स्थानीय पत्रकार सुदामा प्रसाद शर्मा के अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को पहाड़ चढ़कर नाले पार करना पड़ा. खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार किया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 20 वर्षों से गांव में मुक्तिधाम न होने से ग्रामीणों को बार-बार कठिनाई झेलनी पड़ती है.

Advertisement
खुले में अंतिम संस्कार के लिए मजबूर ग्रामीण (Photo: Screengrab) खुले में अंतिम संस्कार के लिए मजबूर ग्रामीण (Photo: Screengrab)

विकास दीक्षित

  • गुना,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गढ़ा गांव में मुक्तिधाम की कमी के कारण ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में स्थानीय पत्रकार सुदामा प्रसाद शर्मा के निधन के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए पहाड़ चढ़कर और नाले पार करके ले जाना पड़ा. अंत्येष्टि खुले आसमान के नीचे की गई.

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से गांव में मुक्तिधाम और टीनशैड की कमी के कारण ऐसी कठिनाइयां आती रहती हैं. बारिश में हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरपंच और अधिकारियों की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता.

सालों से गांव में मुक्तिधाम की मांग

ग्राम पंचायत के आंकड़ों के अनुसार मुक्तिधाम के सुधार के लिए 8 अगस्त 2024 को 40 हजार रुपये स्वीकृत किए गए थे. ग्राम सभा ने शांतिधाम की मरम्मत का निर्णय लिया था, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. मरम्मत न होने के कारण ग्रामीणों को पहाड़ चढ़कर अंतिम संस्कार करना पड़ता है.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि शव को लेकर ग्रामीणों को कितनी कठिनाई झेलनी पड़ी. जनपद पंचायत के अधिकारियों से सवाल करने पर उन्होंने चुप्पी साध ली, हालांकि जांच करवाने की बात कही गई है.

Advertisement

अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों की मांग है कि गांव में जल्द ही स्थायी मुक्तिधाम बनाया जाए ताकि भविष्य में कोई भी अंतिम संस्कार इस तरह की कठिनाइयों के बीच न करना पड़े.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement