मेले में दर्दनाक हादसा, झूले से उतरे भाई-बहन को लगा करंट, लड़की की मौत

इंदौर में एक व्यक्ति अपने बेटे और बेटी को लेकर मेला देखने गया था. बच्चे जैसे ही झूले से उतरे करंट की चपेट में आ गए. आनन-फानन वो बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां बेटी की मौत हो गई. इस मामले में हैरानी वाली बात ये है कि पुलिस को यह जानकारी भी नहीं कि मेले की अनुमति दी गई थी या नहीं.

Advertisement
लड़की की फाइल और झूले की सांकेतिक तस्वीर. लड़की की फाइल और झूले की सांकेतिक तस्वीर.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में बिजासन टेकरी पर नवरात्रि में हर साल की तरह इस साल भी मेला लगा हुआ है. इसमें बीती यहां रात दर्दनाक हादसा हुआ. झूला झूलने के बाद नीचे उतरते ही 14 साल की लड़की और उसका भाई करंट की चपेट में आ गया. इसमें लड़की की मौत हो गई.

हैरानी वाली बात ये है कि थाना प्रभारी को यह जानकारी भी नहीं है कि मेले की अनुमति दी गई थी या नहीं. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि घटना के बाद न तो झूले को लेकर पुलिस ने गंभीरता दिखाई, न ही बच्ची को अस्पताल ले जाने में कोई मदद की.

Advertisement

'करंट के खुले वायर नीचे बिछे हुए थे'

दरअसल, हातोद निवासी पवन अपने परिवार के साथ बिजासन टेकरी पर माताजी के दर्शन करने के बाद मेला घूमने गए थे. उसी दौरान उनकी 14 साल की बेटी कनक अपने भाई नयन के साथ झूला झूल रही थी. 

परिवार का कहना है कि झूले से उतरने के दौरान करंट के खुले वायर नीचे बिछे हुए थे, उसी से नयन और कनक को करंट लग गया. इसमें कनक की मौत हो गई. जबकि उसका भाई घायल हो गया. 

'परिवार के साथ मेला घूमने गया था'

लड़की के पिता पवन ने बताया कि परिवार के साथ मेला घूमने गया था. वहीं बेटे और बेटी को करंट लगा. तुरंत हॉस्पिटल ले गए, वहां बिटिया की मौत हो गई. करंट कैसे फैला, इस बारे में कुछ पता नहीं चला है. एरोड्रम पुलिस ने मर्ग कायम किया है.

Advertisement

'हम मामले की जांच कर रहे हैं'

थाना प्रभारी गांधी नगर राजेश साहू ने बताया कि एक लड़की की मौत की सूचना मिली थी. वो 14 साल की थी. करंट से मौत हुई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम होने के बाद सब क्लियर होगा. मेले की अनुमति की भी जांच कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement