MP: नाबालिग को निर्वस्त्र कर पीटने वाले गैंग का खुलासा, मुख्य आरोपी अरबाज सहित 5 गिरफ्तार

भोपाल में 16 वर्षीय नाबालिग के अपहरण, बेरहमी से पिटाई और निर्वस्त्र कर वीडियो वायरल करने के मामले ने पूरे शहर को झकझोर दिया है. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अरबाज समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित ने खुद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सभी पर पॉक्सो और आईटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

भोपाल में 21 मार्च को एक नाबालिग को एमपी नगर क्षेत्र से अगवा किया गया. उसे जबरन कोकता इलाके में ले जाया गया, जहां उसे न केवल बेरहमी से पीटा गया बल्कि निर्वस्त्र कर वीडियो भी बनाया गया. इस वीडियो में आरोपी नाबालिग से जबरन यह भी बुलवा रहे हैं कि अरबाज़ भाई हमारे बाप हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद पूरे भोपाल में हड़कंप मच गया. शनिवार को जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगा, पीड़ित नाबालिग थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भोपाल में पलटा सरसों के तेल से भरा ट्रक, मदद करने की जगह लोग तेल लूटते रहे, तब तक क्लीनर की हो गई मौत

पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित अक्सर भोपाल जेल में बंद नदीम उर्फ बच्चा से मिलने जाया करता था. नदीम, आरोपी अरबाज के विरोधी गुट का हिस्सा है. इसी रंजिश में जेल से छूटने के बाद अरबाज ने अपने साथियों अरहम उर्फ अजीम, शान उर्फ डिसेंट, मोहम्मद अल्ताफ और शानू के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया.

कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

एमपी नगर थाने में आरोपियों पर BNS की धाराएं 140(3), 140(4), 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5), 61(2) और पॉक्सो एक्ट, IT एक्ट की धाराएं 66ई और 67B में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. भोपाल के सीएसपी और एसपी ने बयान देते हुए कहा कि यह मामला गंभीर है और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement