मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक किसान ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि किसान सल्फास खाकर थाने पहुंचा था. जहां उसने पुलिस से कहा कि मेरी जमीन नहीं दिलाई, अब मैं मरने वाला हूं. यह सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए तुरंत ही उसे अस्पताल में भर्ती ले जाया गया. किसान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोटा रेफर किया गया. लेकिन कोटा ले जाते समय रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया.
यह मामला देहात थाना इलाके के मातासुला गांव का है. किसान रामबिलास मीणा ने एक जमीन का एग्रीमेंट भैरूलाल और दीनू गुप्ता से किया था. पैसा लेने के बाद भी दोनों ने जमीन को नहीं छोड़ा और उसे परेशान करते रहे.
किसान से जहर खाकर की खुदकुशी
इस मामले को लेकर उसने कई बार पुलिस और प्रशासन से भी गुहार लगाई. लेकिन उसकी किसी ने कोई मदद नहीं की. इससे परेशान रामबिलास बुधवार को सब्जी मंडी गया. जहां उसने सल्फास खा लिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इसके बाद देहात थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों से बोला कि मेरी जमीन नहीं दिलाई, अब मैं मरने वाला हूं. मैंने जहर खा लिया और वो उल्टीयां करने लगा. तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए किसान को कोटा रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के हिबास के ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खेमराज दुबे