MP: ड्राइवर को आई झपकी, पिकअप वाहन पलटने से 4 लोगों की मौत

MP News: हादसे की शुरुआती जांच में पता चला कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया. उन्होंने बताया कि वाहन में कुल 8 लोग सवार थे.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • गुना,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. डिवाइडर से टकराने के बाद एक पिकअप वाहन के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. 
   
म्याना पुलिस थाना प्रभारी संजीत मावई ने कहा कि पीड़ित कानपुर से कर्नाटक जा रहे थे, जब तड़के करीब साढ़े तीन बजे म्याना शहर के पास यह दुर्घटना हुई. शुरुआती जांच में पता चला कि वाहन के ड्राइवर को झपकी आ गई जिसके बाद वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया. उन्होंने बताया कि वाहन में कुल 8 लोग सवार थे.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विष्णु रामपाल (32), मीर चोखेलाल (30) और विकास सिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने गुना जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement