डेरा डालो, घेरा डालो... 26 दिसंबर से 'उज्जैन लैंड पूलिंग' को लेकर फिर आंदोलन छेड़ेंगे किसान

Simhastha Land Pooling policy: भारतीय किसान संघ (BKS) ने चेतावनी दी है कि अगर मोहन सरकार इस योजना को खत्म करने का लिखित आदेश जारी नहीं करती है, तो वे 26 दिसंबर से नया और बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.

Advertisement
CM की घोषणा के बावजूद किसानों में नाराजगी.(Photo:Screengrab) CM की घोषणा के बावजूद किसानों में नाराजगी.(Photo:Screengrab)

aajtak.in

  • उज्जैन,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

किसानों के एक संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर मध्य प्रदेश सरकार उज्जैन के सिंहस्थ (कुंभ) मेले वाले इलाके में लैंड पूलिंग स्कीम को खत्म करने का लिखित आदेश जारी नहीं करती है, तो 26 दिसंबर से नया आंदोलन शुरू किया जाएगा.

सिंहस्थ 2028 में मंदिरों के शहर में आयोजित किया जाएगा और इसे देखते हुए सरकार ने स्थायी निर्माण के लिए किसानों की जमीन हासिल करने की नीति शुरू की थी. पहले सिंहस्थ आयोजन के लिए किसानों से 5-6 महीने के लिए जमीन ली जाती थी.

Advertisement

किसानों ने आरोप लगाया था कि सरकार स्थायी और कमर्शियल निर्माण के नाम पर 'लैंड पूलिंग नीति' लागू करके सिंहस्थ इलाके में उनकी जमीन छीन रही है.

उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार तय समय में कोई ठोस फैसला नहीं लेती है, तो 18 नवंबर से हजारों किसान उज्जैन में डेरा डालेंगे और जब तक यह योजना रद्द नहीं हो जाती, तब तक अपना विरोध जारी रखेंगे.

17 नवंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय किसान संघ (BKS), बीजेपी के पदाधिकारियों, उज्जैन के जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ बातचीत के बाद, किसानों द्वारा जोरदार विरोध की जा रही 'सिंहस्थ लैंड पूलिंग' नीति को रद्द करने की घोषणा की.

राज्य सरकार ने बाद में इसे रद्द करने के बजाय नीति में संशोधन किया. इससे नाराज होकर, BKS के बैनर तले किसानों ने रविवार को यहां एक बैठक की.

Advertisement

BKS के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह अंजना ने रविवार को न्यूज एजेंसी को बताया, बैठक में शामिल लोगों का मानना ​​था कि राज्य सरकार ने किसानों और भारतीय किसान संघ के साथ 'धोखा' किया है और अपने वादों से मुकर गई है.

उन्होंने कहा कि BKS 26 दिसंबर से उज्जैन कलेक्टर के ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन '26/12 घेरा डालो, डेरा डालो' आंदोलन शुरू करेगा.

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: MP सरकार ने वापस खींचे कदम... उज्जैन सिंहस्थ 2028 के लिए लैंड पूलिंग निरस्त 

अंजना ने कहा कि हजारों किसान कलेक्टर ऑफिस पहुंचेंगे और वहां टेंट लगाएंगे. उन्होंने कहा, "जब तक राज्य सरकार सिंहस्थ लैंड पूलिंग नीति को रद्द करने का लिखित आदेश जारी नहीं करती, तब तक हम वहां से नहीं हटेंगे."

बता दें कि उज्जैन में हर 12 साल में होने वाला सिंहस्थ एक बड़ा हिंदू धार्मिक आयोजन है, जिसमें भारत और विदेश के लाखों श्रद्धालु आते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement