ट्रक में प्याज के बीच छिपाकर डोडा चूरा की तस्करी... MP में एक करोड़ का नशीला पदार्थ सीज 

एमपी के आगर मालवा जिले में एक करोड़ से अधिक का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. पुलिस ने प्याज का ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रक की चेकिंग की थी, जिसमें डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी.

Advertisement
आगर मालवा में एक करोड़ का नशीला पदार्थ सीज आगर मालवा में एक करोड़ का नशीला पदार्थ सीज

प्रमोद कारपेंटर

  • आगर मालवा,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में अवैध नशीले पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करने वाले ट्रक को पुलिस ने सीज कर दिया है. इस ट्रक से एक करोड़ आठ लाख 42 हजार रुपये का डोडा चूरा जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. 

आगर मालवा जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) निशा रेड्डी ने बताया कि कानड़ थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी नंबर MP42 G0987 को रोका गया. वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइवर हड़बड़ी में गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया. वाहन में बैठा हेल्पर वहां से फरार हो गया और ड्राइवर ने भी वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.  

Advertisement

पंजाब का रहने वाला ड्राइवर गिरफ्तार 

इस ट्रक में प्याज का ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था, जिसके बीच में आरोपियों ने अवैध नशीले पदार्थ को 39 बोरियों में छिपाकर रखा था, जिसकी कीमत एक करोड़ आठ लाख 42 हजार 750 रुपये बताई गई. पुलिस ने पंजाब के रहने वाले सुखदेव पुत्र बलवीर कुमार को गिरफ्तार किया है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement