MP: पत्नियां बनीं पंच-सरपंच, पतियों को दिला दी गई शपथ, अधिकारी बोले- एक्शन लेंगे

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में महिलाएं चुनाव जीतकर पंच-सरपंच बनीं, लेकिन जब शपथ लेने की बारी आई तो उनके पति कार्यक्रम में पहुंच गए और शपथ ले ली. यह मामला हटा जनपद के गैसाबाद ग्राम पंचायत का है. इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी.

Advertisement
शपथ लेने चुनी गईं महिला पंच-सरपंचों के पति. शपथ लेने चुनी गईं महिला पंच-सरपंचों के पति.

शांतनु भारत

  • दमोह,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

मध्य प्रदेश के दमोह के गैसाबाद ग्राम पंचायत में नव-निर्वाचित महिला सरपंच और महिला पंच के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान पंचायत सचिव ने निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की जगह उनके पतियों को शपथ दिला दी. पंचायत सचिव के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लिया है.

गैसाबाद ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति वर्ग से ललिता अहिरवार सरपंच निर्वाचित हुई हैं. इनकी जगह पति विनोद अहिरवार ने शपथ ली है. 11 महिला पंच भी निर्वाचित हुई हैं. बुधवार शाम गांव में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के सभी लोग शामिल हुए.

Advertisement

इस पंचायत के सचिव धुन सिंह हैं. इस पंचायत में 20 सदस्य हैं, जिसमें 11 महिलाएं और 9 पुरुष पंच पद पर चुने गए हैं. 11 पंच महिलाओं की जगह उनके पतियों ने ही शपथ ले ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में एक भी निर्वाचित महिला नहीं पहुंची.

यहां देखें वीडियो

जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव का कहना है कि जो व्यक्ति जिस पद के लिए निर्वाचित हुआ है, उसे ही शपथ लेने का प्रावधान है. महिलाओं की जगह उनके पति शपथ नहीं ले सकते.

यदि गैसाबाद पंचायत में यह हुआ है तो मैं जनपद सीईओ से इसकी जानकारी लेकर कार्रवाई करूंगा. यहां पर जो महिलाएं जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुई हैं, उन्हीं को शपथ दिलाई जाएगी. इस मामले की जानकारी लेने के बाद कार्रवाई करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement