Madhya Pradesh : मुर्गे की बांग से डॉक्टर परेशान, थाने में दर्ज कराई शिकायत, देखिए Video

मुर्गों की बांग से परेशान डॉक्टर ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है. डॉक्टर ने कहा है कि पड़ोसी महिला ने मुर्गे पाल रखे हैं. सुबह-सुबह मुर्गे बांग देना शुरू कर देते है, जिसके चलते मैं ठीक से सो नहीं पाता हूं. मामले में पलासिया थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों में सुलह कराने की बात कही है.

Advertisement
मुर्गे की बांग से परेशान होकर डॉक्टर ने पुलिस में की शिकायत. मुर्गे की बांग से परेशान होकर डॉक्टर ने पुलिस में की शिकायत.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

मुर्गे की बांग से परेशान डॉक्टर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. डॉक्टर ने कहा है कि पड़ोसी ने मुर्गे पाल रखे हैं. सुबह-सुबह मुर्गे बांग देना शुरू कर देते हैं. इसके कारण मैं ठीक से सो नहीं पा रहा हूं. मेरी नींद टूट जाती है और मुझे मानसिक परेशानी हो रही है.

पुलिस ने भी डॉक्टर की मुर्गों के खिलाफ की गई शिकायत पर एक्शन लिया है. मुर्गे जिस महिला के घर पाले गए हैं, उसे हिदायत देने की बात कही जा रही है. मुर्गे की बांग के परेशानी होने का अनोखा मामला एमपी के इंदौर शहर के पलासिया थाना क्षेत्र का है.

Advertisement

यहां कैलाश इलाके के पास रहने वाले डॉ. आलोक मोदी ने मुर्गों की बांग से परेशान होकर पलासिया थाने में शिकायती आवेदन दिया है. अपनी शिकायत में डॉ. मोदी ने कहा, ''घर के पास रहने वाली महिला वंदना पाल ने कई सारे कुत्ते और मुर्गे पाल रखे हैं. मुर्गे हर रोज सुबह-सुबह काफी देर तक बांग देते रहते हैं, जिसके कारण मेरी नींद टूट जाती है.''

देखें वीडियो...

ठीक से नहीं सो पाते, होता है मानिसक तनाव

उन्होंने आगे कहा, ''कई बार ऑपरेशन और ज्यादा मरीज होने के कारण देर रात घर आना होता है. मगर, सुबह-सुबह पांच बजे से ही पड़ोसी महिला के पाले गए मुर्गे बांग देना शुरू कर देते हैं. इसकी वजह से मैं और मेरा परिवार ठीक से सो नहीं पाता है. साथ ही नींद पूरी नहीं हो पाने के कारण मुझे मानसिक तनाव भी हो रहा है. आपसे निवेदन है कि मेरी समस्या का समाधान करें.''

Advertisement

महिला नहीं मानी, तो दर्ज होगा केस

पलासिया थाना प्रभारी का कहना है कि मुर्गे की बांग से परेशान डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई है. हम दोनों पक्षों को साथ बिठाकर समस्या का समाधान निकालेंगे. साथ ही महिला को हिदायत भी देंगे. फिर भी महिला की ओर से लापरवाही देखने को मिलती है, तो उसके खिलाफ पब्लिक न्यूसेंस का केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement