PM मोदी के संबोधन ने पाकिस्तान की जमीन खिसकाई, हर भारतीय का सीना 56 इंच का कर दिया, CM मोहन यादव का बयान

CM मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि यह युग युद्ध का नहीं, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है. उनके इस संदेश ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख सहित दुश्मनों की जमीन खिसका दी है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव. (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना करते हुए कहा कि उनके शब्दों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत नीति को स्पष्ट किया है और पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. उन्होंने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले में उजड़े परिवारों का हिसाब चुकाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसे सिर्फ स्थगित किया गया है.

Advertisement

CM ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए भारत की आतंकवाद के विरुद्ध नीति का उद्घोष किया है. भारत ने आपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है. यह एक वाक्य भारत का संदेश समझने के लिए काफी है. भारत ने पहलगाम की घटना में जिन बहनों का सिंदूर उजड़ा उसका हिसाब पाकिस्तान से चुकता करने का कार्य किया है.

मध्य प्रदेश के मुखिया ने कहा कि प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में भारत एक मजबूत अर्थ व्यवस्था बना है, साथ ही राष्ट्रवासियों ने धारा 370 को समाप्त होते देखा है. राष्ट्रहित से जुड़े ऐसे कठिन निर्णय पीएम  मोदी ने लिए, जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती. 

सीएम यादव ने कहा कि जो मार भारत ने पाकिस्तान पर मिसाइलों से की, उससे कहीं अधिक मार आज प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों से हुई है और इस संबोधन ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सेना अध्यक्ष सहित अन्य दुश्मनों की जमीन खिसका दी है. आज प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि दुनिया बदलते दौर का भारत देख रही है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को भरोसा दिलाया है और उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया है. ऊर्जा से लबरेज कर दिया है. उन्होंने उत्साह और उमंग से सेनाओं का हौसला भी बढ़ाया है. प्रधानमंत्री  मोदी के सक्षम नेतृत्व में सेना ने सिर्फ 5 दिन में जबरदस्त प्रतिकार करते हुए पाकिस्तान की कमर तोड़ने का कार्य किया है. आज पीएम मोदी के शब्दों से यह स्पष्ट हो गया है कि आतंकवाद को भारत कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को खाद-पानी देता रहा है. आतंकवादियों के जनाजे पर पाकिस्तान का झंडा चढ़ते हुए देखा गया है. 

सीएम यादव ने आगे कहा कि  प्रधानमंत्री  मोदी ने मेड इन इंडिया की दृष्टि से भारत की सर्वोच्च सुरक्षा का आव्हान किया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जब बात होगी तो पीओके (PoK) पर होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में न्यूक्लियर बम के नाम पर पाकिस्तान द्वारा ब्लैक मेल किया जाना असंभव है. मुख्यमंत्री ने मोदी के संबोधन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, "उनके एक-एक शब्द ने प्रत्येक भारतीय का सीना 56 इंच का करने का कार्य किया है.'' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement