Good News: रीवा-भोपाल के बीच आज से नई ट्रेन, जानिए पूरा टाइम-टेबल; वेटिंग लिस्ट से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद!

New Train Between Rewa-Bhopal रीवा से बीजेपी विधायक और प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रीवा-भोपाल के बीच नई ट्रेन संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

aajtak.in

  • भोपाल/रीवा ,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रात एक नई ट्रेन को भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन प्रदेश की राजधानी भोपाल से रीवा के बीच चलेगी. राज्य के उप-मुख्यमंत्री और रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ल ने इस ट्रेन से बड़ी राहत की उम्मीद जताई है. 
 
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रीवा-भोपाल के बीच नई ट्रेन संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रीवा से भोपाल के बीच यात्रियों की लंबी वेटिंग रहती थी, इस नवीन ट्रेन के संचालन से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी. शुक्ला ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के निवासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है.  

बता दें कि यह नई रेल-सेवा (22145) 2 अगस्त से प्रारंभ हो रही है. भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11 बजे चलेगी और रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे रीवा पहुंचेगी. इसी तरह यह ट्रेन (22146)  रीवा से शनिवार और सोमवार की रात 10:30 बजे चलेगी और सुबह 8:05 बजे भोपाल पहुंचेगी. 

भोपाल-रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का टाइम टेबल 
भोपाल और रीवा के बीच सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन हर शुक्रवार और रविवार को भोपाल से और शनिवार और सोमवार को रीवा से किया जाएगा. 

गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 2 अगस्त 2024 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 23:13 बजे, नर्मदापुरम अगले दिन मध्य रात्रि 00:13 बजे, इटारसी 00:55 बजे, पिपरिया 02:02 बजे, गाडरवारा 02:38 बजे, नरसिंहपुर 03:12 बजे, जबलपुर 04:45 बजे, कटनी 06:05 बजे, मैहर 06:53 बजे, सतना 07:40 बजे और सुबह 09:15 बजे रीवा पहुंचेगी.  

Advertisement

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03 अगस्त 2024 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से रात्रि 22:30 बजे प्रस्थान कर सतना 23:25 बजे, मैहर 23:53 बजे, कटनी अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे, जबलपुर 02:10 बजे, नरसिंहपुर 03:28 बजे, गाडरवारा 03:58 बजे, पिपरिया 04:33 बजे, इटारसी 05:50 बजे, नर्मदापुरम 06:23 बजे, रानी कमलापति 07:28 बजे और सुबह 08:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. 

कोच कम्पोजिशन 
इस नई रेल सेवा में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें 1 फर्स्ट एसी कम सेकंड क्लास, 1 एसी सेकंड क्लास, 1 सेकंड कम थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी, 11 स्लीपर कोच, 4 जनरल और 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं. 2 अगस्त 2024 के दिन इस ट्रेन को 20 कोच के साथ चलाया जाएगा, इसके बाद नियमित रूप से 24 कोच के साथ चलेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement