'सिंदूर पर हाथ डालने वालों को सिखाया सबक...', CM मोहन यादव ने PM मोदी और भारतीय सेना को दी बधाई

CM मोहन यादव ने आगे कहा, ''हम सभी प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. राज्य सरकार उनके हर कदम के साथ है. भारतीय वीरता का परचम फहराते हुए दुश्मनों को सबक सिखाया गया है, जो सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है.''

Advertisement
 ऑपरेशन सिंदूर को लेकर CM मोहन यादव का बयान. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर CM मोहन यादव का बयान.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं.

CM यादव ने कहा, ''हमारी सेना मां जगदंबा नवदुर्गा के समान शक्तिशाली है, जो दुश्मनों से निपटने में सक्षम है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर करारा जवाब दिया है. पूरा देश गौरवान्वित और आनंदित है. 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम स्पष्ट करता है कि सिंदूर पर हाथ डालने वालों और गलत निगाह रखने वालों को सेना ने सबक सिखाया है.''

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं उस दृश्य को याद करता हूं, जब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत की ओर गलत निगाह डालने वाले हर स्थान और व्यक्ति को मिट्टी में मिला देंगे. यह परिणाम सबने देखा. मैं आतंकियों के खात्मे के इस प्रहार के लिए प्रधानमंत्री मोदी को कोटिशः बधाई देता हूं. हमारे रक्षा मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, सरकार, और पहलगाम हमले पर एकजुटता दिखाने वाले सभी भारतवासी गर्व के पात्र हैं'.''

डॉ. यादव ने आगे कहा, ''हम सभी प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. राज्य सरकार उनके हर कदम के साथ है. भारतीय वीरता का परचम फहराते हुए दुश्मनों को सबक सिखाया गया है, जो सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है.''

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में किसी नागरिक को हानि नहीं हुई और केवल आतंकी ठिकाने निशाना बने. यह घटना 56 इंच के साहस और सामर्थ्य को दर्शाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement