ग्वालियर एंट्री गेट का नाम रखा 'दाता बंदी छोड़ द्वार', CM मोहन यादव की सिख समाज को बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि ग्वालियर नगर द्वार का नाम पवित्र सिख धर्म के छठवें गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज के नाम पर 'दाता बंदी छोड़ द्वार' किया जाएगा.

Advertisement
CM मोहन यादव. (फाइल फोटो) CM मोहन यादव. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • ग्वालियर ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिख समाज को एक बड़ी सौगात दी. उन्होंने ऐलान किया कि ग्वालियर के मुरैना मार्ग स्थित नगर द्वार का नाम पवित्र सिख धर्म के छठवें गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज के नाम पर 'दाता बंदी छोड़ द्वार' किया जाएगा. सीएम यादव ने कहा कि ग्वालियर और चंबल संभाग में सिक्ख समुदाय का बड़ा प्राचीन गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग निवास करते हैं.

Advertisement

'दाता बंदी छोड़' का इतिहास
सीएम मोहन यादव ने ग्वालियर के साथ जुड़े गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज के इतिहास को स्मरण करते हुए बताया कि मुगल शासक जहांगीर ने उन्हें धोखे से कैद कर लिया और ग्वालियर के किले में बंदी बनाकर रखा.

गुरु हरगोविंद सिंह जी के साथ वहां 52 हिंदू राजा भी बंदी बनाकर रखे गए थे. जब जहांगीर को गुरु हरगोविंद जी के आध्यात्म, शौर्य, पराक्रम और सिख गुरुओं के बलिदान की जानकारी मिली तो उसे अपनी भूल का एहसास हुआ. इसके बाद जहांगीर ने गुरु साहिब को रिहा करने का आदेश दिया. लेकिन गुरु साहिब ने शर्त रखी कि वे तभी किले से बाहर आएंगे, जब वहां पहले से बंदी 52 हिंदू राजाओं को भी छोड़ा जाएगा. बंदी हिंदू राजाओं को मुक्त कराकर ही गुरु साहिब बाहर आए. इसे 'बंदीछोड़ दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है.

Advertisement

इसी महान गाथा की स्मृति में ग्वालियर के नगर द्वार का नाम अब 'दाता बंदी छोड़ द्वार' के रूप में पहचाना जाएगा. साथ ही सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार और ग्वालियर स्मार्ट सिटी मिलकर इस गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए इस द्वार के माध्यम से देश-दुनिया तक ये गाथा पहुंचा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement