'पति-पत्नी एक बिस्तर पर लेटते हैं, मोहब्बत मोबाइल से करते हैं, ऑनलाइन होंगे बच्चे', बोले BJP MP

MP News: रीवा में भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा अपने अनोखे बयान से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए. इंजीनियरिंग कॉलेज की गोल्डन जुबली के मौके पर उन्होंने कहा कि 60 साल बाद बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे- वो स्टील के होंगे या मांस और हड्डी के. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि आज पति-पत्नी एक बिस्तर पर होते हुए भी एक-दूसरे की तरफ पीठ करके मोहब्बत मोबाइल से करते हैं.

Advertisement
कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद जनार्दन मिश्रा. कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद जनार्दन मिश्रा.

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज की गोल्डन जुबली के मौके पर उन्होंने कहा कि 60 साल बाद पति-पत्नी के रिश्ते इस हद तक मोबाइल पर केंद्रित हो जाएंगे कि बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि ये बच्चे स्टील के होंगे या फिर मांस और हड्डी के. सांसद का यह बयान सुनकर समारोह में मौजूद छात्र-छात्राओं और इंजीनियरों ने ठहाके लगाए.

Advertisement

कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि मैं आपसे आग्रह करूंगा कि आप इस पर विचार करें. लोग कहते हैं कि पति और पत्नी एक बिस्तर में लेटते हैं तो एक का मुंह दक्षिण की ओर होता है, एक का उत्तर की ओर होता है. वे मोबाइल से मोहब्बत करके उसी में आहें भरते हैं. ये आपका बनाया हुआ यंत्र है, जिसने पति-पत्नी को एक दूसरे के सामने मुंह करने की बजाय एक-दूसरे के विपरीत दिशा में मुंह कर दिया.

यहां देखें Video

सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि मैं सोच रहा था कि अब शादियां भी ऑनलाइन होने लगी हैं. अब पचास साठ साल बाद बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे. वो स्टील का बच्चा होगा या मांस और हड्डियों का बच्चा होगा.

यह भी पढ़ें: जब BJP MP बोले- मोदी की दाढ़ी देखते रहो... VIDEO वायरल

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस पर विचार करने की आवश्यकता है कि हमारी मानवता, हमारा प्रेम, हमारा सौहार्द, हमारी सामाजिक एकता, हमारा ये एकत्रीकरण किस तरह से बरकरार रहे. हमारा सामाजिक जीवन किस तरह से बना रहे. 

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र होने के नाते आपके सामने चुनौती है कि इस सामाजिक समस्या का समाधान आप किस तरह से निकालते हैं. आप शोधकर्ता हैं. इस तरह की प्रतिभाओं के सामने मैं ये प्रश्न छोड़कर जा रहा हूं कि सामाजिक मूल्यों की रक्षा आप किस तरह से कर सकेंगे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मौजूद थे.

पहले भी सुर्खियों में रहे हैं सांसद के बयान

यह पहली बार नहीं है जब जनार्दन मिश्रा अपने बयानों से सुर्खियों में आए हों, इससे पहले भी उन्होंने कई बयान दिए थे, जो सुर्खियों में रहे हैं. सांसद ने एक IAS अधिकारी को जिंदा गाड़ देने की धमकी दे दी थी. जनार्दन मिश्रा ने पहले रीवा के निगम आयुक्त सभाजीत यादव पर पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और लोगों से कहा था कि अगर वो आएं तो उनके आने की खबर दे दी जाए. वो कुदाल लेकर आएंगे और जमीन खोदकर सभाजीत यादव को उसमें जिंदा गाड़ देंगे. लोगों से भी कुदाल लेकर आने को कहा था.

Advertisement

वहीं सांसद का एक अन्य वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो ये कहते नजर आए थे कि सरपंच को महंगाई का खर्चा जोड़कर 15 लाख तक का भ्रष्टाचार करने देना चाहिए. वहीं एक अन्य बयान में सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा था कि मोदी की दाढ़ी में घर ही घर हैं, एक बार हिलाते हैं तो 50 लाख, दूसरी बार में एक करोड़. जितनी बार हिलाएंगे घर ही घर मिलेंगे, इसलिए आप लोग मोदी की दाढ़ी देखो, जब देखना बंद कर दोगे तो आवास मिलने भी बंद हो जाएंगे, जब तक मोदी की दाढ़ी रहेगी, आवास मिलता रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement