गजब! भोपाल में शराबियों से कैटवॉक करवाएगी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

भोपाल पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए जांच का अलग तरीका ढूंढ निकाला है. इसके मुताबिक, शराब के नशे में धुत वाहन चालकों को सड़क पर खींची गई सफेद रंग की दस फीट लंबी लकीर पर चलना होगा. इससे यह पता चलेगा कि पुलिस ने जिसे शराब के नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा है वह किस हद तक शराब के नशे में चूर हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराबी कैटवॉक करेंगे और यह कैटवॉक उन्हें पुलिस करवाएगी. सुनकर भले ही अजीब लगे पर अगले कुछ दिनों में भोपाल में शराब पीकर वाहन चलाने वाले शराबियों को सड़क पर पुलिस की इस अनोखी जांच से गुजरना होगा.

भोपाल पुलिस ने फैसला किया है कि शराब के नशे में धुत वाहन चालकों को सड़क पर खींची गई सफेद रंग की दस फीट लंबी लकीर पर चलना होगा. इससे यह पता चलेगा कि पुलिस ने जिसे शराब के नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा है वह किस हद तक शराब के नशे में चूर हैं. पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने राजधानी भोपाल शहर के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अब से चैकिंग पाइंट पर ही पुलिस शराबियों का फिजिकल टेस्ट लेगी.

Advertisement

इस निर्देश के तहत चेकिंग पाइंट पर सड़क किनारे सफेद रंग की दस फीट लंबी लकीर खींची जाएगी. शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े गए शख्स को उस लकीर पर बिना कदम बहके चलकर दिखाना होगा. इस दौरान अगर कदम बहके तो मतलब शराब पी है, कदम नहीं बहके तो पुलिस की क्लीन चिट मिल जाएगी. फिर भी पुलिस को शक होगा तो मौके पर ही ब्रीथ एनालाइजर से ड्राइवर का टेस्ट किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement