MP: भोपाल में युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का वायरल वीडियो... 9 लोगों पर FIR, मुख्य आरोपी मोहम्मद जैद और अमन बाबा चढ़े पुलिस के हत्थे

MP News: जुलाई में की गई इस वारदात के दो आरोपियों मोहम्मद जैद और अमन बाबा नाम के युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपी बनाए हैं.

Advertisement
युवक से मारपीट मामले में पुलिस ने लिया संज्ञान. (Photo: Representational) युवक से मारपीट मामले में पुलिस ने लिया संज्ञान. (Photo: Representational)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 21 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

MP News: भोपाल में एक युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटने में पुलिस ने एक्शन लिया है. पिटाई का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होनेके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शहर के छोला मंदिर इलाके का यह मामला है. एक वायरल वीडियो में मोहम्मद जैद और अमन अपने साथियों के साथ युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट और डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो जुलाई माह का बताया जा रहा है. 

Advertisement

वायरल वीडियो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. पुलिस ने आईटी एक्ट, आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

इस मामले में कुल 9 लोग आरोपी हैं. इनमें से पुलिस ने मोहम्मद जैद और अमन बाबा नाम के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

फिलहाल पीड़ित की पहचान नहीं हो सकी है और न ही पीड़ित अब तक पुलिस के सामने आया है. पुलिस पीड़ित की पहचान करने और अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement