Bhopal MD Drugs Case: फैक्ट्री के बाद अब गोदाम में मिला कच्चा माल, इससे बन सकता था ₹500 करोड़ का एमडी ड्रग्स

भोपाल में आज बरामद कच्चे माल से करीब 500 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग बनाया जा सकता था. पता हो कि इससे पहले फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रुपये की कीमत का एमडी मादक पदार्थ और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त किया गया था. 

Advertisement
ड्रग बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त. ड्रग बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त.

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल ,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

MP News: राजधानी भोपाल पुलिस ने कटारा हिल्स थाना इलाके में एक गोदाम से एमडी ड्रग बनाने का कच्चा माल बरामद किया है. गोदाम उस आरोपी का है जिसे बीते रविवार को भोपाल में गुजरात एटीएस और एनसीबी ने ड्रग फैक्ट्री चलाने के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुमान के मुताबिक, आज बरामद कच्चे माल से करीब 500 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग बनाया जा सकता था. 

Advertisement

पता हो कि भोपाल के बगरौदा इलाके स्थित एक फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रुपये की कीमत का एमडी मादक पदार्थ और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त किया गया था. 

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा था कि यह संयुक्त अभियान गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB), दिल्ली ने चलाया था. 

संघवी ने कहा,  मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी, दिल्ली को बधाई. हाल में उन्होंने भोपाल में एक फैक्टरी पर छापा मारा और एमडी और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान जब्त किया, जिसकी कीमत 1,814 करोड़ रुपये है. 

उन्होंने कहा,  यह उपलब्धि मादक पदार्थ की तस्करी और उसके दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है. हमारे समाज की सुरक्षा के लिए उनके सामूहिक प्रयास अहम हैं. 

Advertisement

मंत्री ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों का समर्पण वाकई प्रशंसनीय है. आगे लिखा कि आइए, भारत को सुरक्षित और स्वस्थ देश बनाने के अभियान में उनका समर्थन करना जारी रखें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement